बोलता गांव डेस्क।।
रायपुर। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच आज विश्व कप क्रिकेट मैच का फाइनल मुकाबला हो रहा है। भारतीय टीम के पास 12 साल बाद एक बार फिर विश्व कप जितने का अच्छा मौका है । भारतीय क्रिकेट टीम फाइनल मैच को हर हाल में जीतने की पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरी है। इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खिताबी भिड़ंत को देखने के लिए देश और विदेश के कई बड़े नेता और दिग्गज गुजरात के अहमदाबाद स्थित स्टेडियम पहुंचे हैं।
इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने भी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मुकाबले को देखने के लिए विशेष व्यवस्था कर ली है। बताया जा रहा है कि सीएम भूपेश बघेल आज बूढ़ा तालाब के पास स्थित बलबीर सिंह जुनेजा (इंडोर) स्टेडियम में मैच देखने पहुंचे हैं। सीएम भूपेश बघेल के साथ कांग्रेस के कई दिग्गज नेता और प्रदेश के नामी लोग मैच देखने पहुंचे हैं। इस दौरान प्रदेश की जनता के लिए भी इंडोर स्टेडियम में एंट्री फ्री की गई है। आज इंडोर स्टेडियम में सैंकड़ों की संख्या में फैंस भी मैच देखें पहुंच रहे हैं। अंदाजा लगाया जा रहा है कि मैच देखने के लिए भीड़ और बढ़ेगी। सीएम भूपेश बघेल आज सैंकड़ों दर्शकों के साथ मैच का आनंद उठा रहे हैं।