बोलता गांव डेस्क।।
Vidhan Sabha Chunav live: पखांजुर। छत्तीसगढ़ में मंगलवार यानी आज 7 नवंबर को विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है। पहले चरण के चुनाव में 20 विधानसभा क्षेत्र और 11 जिले शामिल हैं। आज मतदान के पहले चरण में अन्तागढ़ विधानसभा के इस चुनाव ने नए मतदाताओ में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
सुबह से ही मतदान केंद्रों में मतदाता पहुंचने लगे है। जिसमें खास तौर पर नए युवा मतदाता बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है। युवा मतदान कर रहे है और दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित कर रहे है। युवा चाहते हैं कि देश का विकास हो क्षेत्र का विकास हो।
Vidhan Sabha Chunav live: बता दें कि इस बार 40 लाख 78 हजार से अधिक लोग मतदान करेंगे। मतदान के लिए 10 विधानसभा में सुबह 7 बजे से 3 बजे तक का समय निश्चित किया गया और 10 ऐसे विधानसभा रहेंगे, जहां 8 बजे से 5 बजे तक मतदान किया जा सकेगा। बस्तर संभाग में सुरक्षा के मद्देनजर करीब 60 हजार तैनात हैं।