छत्तीसगढ़: सूरजपुर कलेक्टर साहब के तेवर देखिये...सड़क पर पटककर तोड़ दिया युवक का मोबाइल, मारा जोरदार थप्पड़ Featured

छत्तीसगढ़/सूरजपुर। एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक को पुलिस वाले डंडे से पीट रहे हैं. हैरान करने वाली बात ये है कि इस बीच कलेक्टर रणवीर शर्मा भी मौजूद हैं, इस वीडियो में उक्त युवक ये भी कह रहा है कि वो जांच करवाने गया था, लेकिन कलेक्टर पुलिस कर्मचारियों से ये कह रहे हैं कि मारो-मारो… वही कलेक्टर लड़के को थप्पड़ मारते दिखाई दे रहे है. इतना ही नहीं लड़के का मोबाइल छीनकर सड़क पर फेंक दिया। अब ये वीडियो वायरल हो गया है. सोशल मीडिया पर कलेक्टर की आलोचना हो रही है. ये पूरा मामला सूरजपुर इलाके का है, जहां युवक की पिटाई कर दी गई.

https://www.youtube.com/watch?v=RegzMjUKmbA

स्थानीय लोगो में आक्रोश

घटना सूरजपुर के भैयाथान चौक की है. इस जिले में 31 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है. इस लॉकडाउन का पालन कराने के लिए शनिवार यानी, 22 मई को खुद कलेक्टर सड़क पर उतरे. वो आम लोगों को लॉकडाउन का पाठ पढ़ाते-पढ़ाते खुद इंसानियत का पाठ भूल गए और दादागिरी पर उतारू हो गए. इस दौरान वो महिलाओं के साथ बदतमीजी करते नजर आए. कुछ लोगों को सरेआम उठक-बैठक लगवाई. नाबालिग बच्चा जो अपने पिता के लिए दवाई लेने गया था, उसको लाठी-डंडों से पिटवाया, जबकि उसने दवाई की पर्ची भी दिखाई.

कलेक्टर साहब इतने तेवर में दिख रहे हैं कि उन्होंने एक युवक का मोबाइल सरेआम सड़क पर पटककर तोड़ दिया और पुलिसवालों से उसकी पिटाई कराई.  इस दौरान वो इतने  मगरूर थे कि जो लोग उन्हें सड़क पर आने का कारण बता रहे थे वो उन्हें भी नहीं छोड़ रहे थे. इस घटना के बाद से स्थानीय लोगो में आक्रोश है.

https://www.youtube.com/watch?v=lv2kOThzCGM

सोशल मिडिया पर ट्रोल होने के मांगी माफ़ी 

इस घटना के सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद से कलेक्टर रणवीर शर्मा ट्विटर पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं. सोशल मीडिया में उन्हें हटाने के लिए कई हैशटैग चलाए जा रहे हैं. जिसके बाद खुद रणवीर शर्मा ने सोशल मीडिया मे अपना वीडियो जारी कर इस पूरे मामले में सफाई देते हुए माफी मांगी है.

इस मामले पर कलेक्टर रणवीर शर्मा ने कहा कि वो युवक (जिसकी पिटाई हुई) कह रहा था कि वो वैक्सीन लगवाने जा रहा है, लेकिन उसके पास सही कागज नहीं थे. बाद में उसने कहा कि वो दादी के घर जा रहा है. उसके गलत बर्ताव की वजह से मैंने उस वक्त उसे थप्पड़ जड़ दिया. कलेक्टर ये भी कहते हैं कि उस लड़के की उम्र 23-24 साल थी, न कि 13 साल. उनका कहना है कि मुझे अपने किए पर पछतावा है और मैं अपने व्यवहार के लिए माफी मांगता हूं.

https://www.youtube.com/watch?v=Ph8tpqWzMNk

 

IAS Association ने छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिला कलेक्टर साहब द्वारा युवक को थप्पड़ मारने के बाद मोबाइल पटकने के मामले को लेकर. कड़ी निंदा की 

https://twitter.com/IASassociation/status/1396306236996419586?s=20

.आईएएस एसोसिएशन कलेक्टर सूरजपुर, छत्तीसगढ़ के व्यवहार की कड़ी निंदा करता है। यह अस्वीकार्य है और सेवा और सभ्यता के मूल सिद्धांतों के खिलाफ है।
सिविल सेवकों को सहानुभूति रखनी चाहिए और हर समय समाज को एक उपचारात्मक स्पर्श प्रदान करना चाहिए, खासकर इस कठिन समय में।..

Rate this item
(2 votes)
Last modified on Sunday, 23 May 2021 10:24

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO no 13028/15
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "

MP info RSS Feed