कोरोना के बढ़ते संकट के बीच सभी प्राइवेट दफ्तरों को बंद करने का आदेश , और सख्त पाबंदियां लागू ... कर्मचारी करेंगे वर्क फ्रॉम होम Featured

बोलता गांव डेस्क।। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ( डीडीएमए ) ने दिल्ली में सभी प्राइवेट दफ्तर बंद करने के आदेश दिए हैं । सभी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने का आदेश दिया. बता दें कि उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में सोमवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ( DDMA ) की बैठक हुई , इसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल , स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन सहित अन्य आला अधिकारी भी शामिल हुए थे.

images 68

सभी कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम ( WFH ) करेंगे. दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ( DDMA ) ने यह आदेश दिया है. अभी प्राइवेट दफ़्तर 50 % क्षमता पर चल रहे थे और 50 फीसदी स्टाफ ऑफिस जाता था. DDMA ने और सख्त पाबंदियां भी लागू की हैं. आदेश के तहत दिल्ली में सभी रेस्टोरेंट और बार भी बंद किए गए हैं. अब रेस्टोरेंट से फूड आइटम की होम डिलीवरी और टेकअवे की सुविधा रहेगी. अबतक रेस्टोरेंट और बार भी 50 % क्षमता के साथ खुले हुए थे. दफ्तरों की बात करें तो सिर्फ Exempted Category / Essential Services के प्राइवेट दफ्तरों को इस नियम से छूट होगी. दिल्ली में कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए पहले ही काफी सख्ती की गई है. इसमें नाइट कर्फ्यू के बाद वीकेंड कर्फ्यू भी लगाया गया था. लेकिन इसका ठोस परिणाम देखने को फिलहाल नहीं मिला है.

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO No 13073/15
RO No 13073/15
RO No 13073/15
RO No 13073/15

MP info RSS Feed