सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए सरकार का महत्वपूर्ण कदम, केंद्रीय मंत्री Nitin Gadkari ने कारों के क्रैश टेस्ट के लिए भारत NCAP किया लॉन्च, 1अक्टूबर से कारों को मिलेगी स्वदेशी सेफ्टी Featured

बोलता गांव डेस्क।।

नई दिल्ली। देशभर में सड़क हादसे के बढ़ते मामले को देखते हुए केंद्र सरकार ने अहम निर्णय लिया है, इससे पहले कार क्रैश टेस्ट भारत के लिए विदेशो में होता था, जोकि काफी महंगा था। लेकिन केंद्र सरकार एक प्रोजेक्ट के तहत देश में ही कार क्रैश टेस्ट करेगी और सेफ्टी रेटिंग भी देगी।

 

केंद्र सरकार द्वारा स्थापित एक मॉनीटरिंग कमेटी से मंजूरी मिलने के बाद BNCAP अपनी वेबसाइट पर स्टार रेटिंग और टेस्ट रिजल्ट्स शो करेगा। शुरुआत में क्रैश टेस्ट स्वैच्छिक होगा, इसके लिए सैंपल के तौर पर ओरिजनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स (OEMs) अपनी कारों भेज सकेंगे या फिर BNCAP डीलरों के शोरूम से रेंडमली कारों को उठाएगा।

 

 

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी एक नियम कानून को लागू करवा रहे है। देश में कारों का क्रैश टेस्ट कर उन्हें सेफ्टी रेटिंग देने के लिए भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (Bharat NCAP या BNCAP) को लॉन्च कर दिया गया है। केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को दिल्ली में हुए एक कायर्क्रम में इसका उद्घाटन किया। यह एजेंसी 1 अक्टूबर 2023 से भारतीय माहौल के अनुसार तय किए गए ऑटोमोटिव इंडस्ट्री स्टैंडर्ड (AIS)-197 पर कारों का क्रेश टेस्ट कर उन्हें सेफ्टी स्टार रेटिंग देगी।

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO No 12879/9 "
RO No 12822/9 "
- RO No 12879/9 - "
RO No 12879/9 "

MP info RSS Feed