बड़े हमले की थी तैयारी, केरल में ISIS के एक आतंकी गिरफ्तार Featured

बोलता गांव डेस्क।।

नई दिल्ली। आतंकी संगठन आईएसआई केरल में किसी बड़े नेता या पूजा स्थल को दहलाने की साजिश रच रहा था। इसके पहले एनआईए ने आतंकियों के ठिकानों पर छापेमारी कर उनके मंसूबों को नाकाम कर दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एनआईए ने केरल में 4 ठिकानों पर छापा मारा और एक शख्स को गिरफ्तार किया है । एनआईए ने आरोपी आशिफ उर्फ मथिलाकथ कोडयिल अशरफ को ट्रैक किया और तमिलनाडु के सत्यमंगलम के पास उसके ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया। मॉड्यूल के खुलासे के बाद लोगों ने चैन की सांस ली है। आंतकियों के हमले के खौफनाक काम को नाकाम कर दिया गया है।

 

 

डिजिटल उपकरण और दस्तावेज बरामद

जान लें कि आशिफ के साथ-साथ तीन अन्य लोगों के घरों में तलाशी ली गई, जिनकी पहचान सैय्यद नबील अहमद, त्रिशूर के शियास टीएस और पलक्कड़ के रईस के रूप में हुई है। इन छापों के दौरान डिजिटल उपकरण और आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए।

 

 

 

जॉइंट ऑपरेशन में मिली कामयाबी

एनआईए के प्रवक्ता ने कहा कि विश्वसनीय इनपुट और जांच के आधार पर, एक आरोपी की गिरफ्तारी के बाद केरल एटीएस के साथ चार जगहों पर खुफिया नेतृत्व वाला जॉइंट ऑपरेशन चलाया गया। आईएसआईएस मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने के लिए त्रिशूर में तीन और केरल के पलक्कड़ जिलों में एक जगह पर छापे मारे गए, जो मिशन चला रहे थे और आतंकवादी हमलों की साजिश रच रहे थे। इस दौरान मॉड्यूल के एक मेंबर को जहां तमिलनाडु से गिरफ्तार किया गया, वहीं केरल में संदिग्ध आरोपियों के चार ठिकानों पर तलाशी ली गई।

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO no 13028/15
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "

MP info RSS Feed