बोलता गांव डेस्क।।
यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (UCIL) ने ग्रुप ए और ग्रुप बी कैटेगरी के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती के अंतर्गत 122 वैकेंसी है। इसमें जनरल मैनेजर, एडिशनल मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर, चीफ सुपरिंटेंडेंट और मैनेजर सहित विभिन्न पदों पर भर्तियां होंगी।
यह भर्ती अभियान कंपनी द्वारा झारखंड सहित देश के विभिन्न हिस्सों में नई खदानें और संयंत्र स्थापित करने की प्री-प्रोजेक्ट एक्टिविटीज के लिए शुरू किया गया है। यूसीआईएल भर्ती 2023 के लिए आवेदन 18 अगस्त 2023 तक या इससे पहले ऑनलाइन मोड में करना है।
सिलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों की भर्ती लिखित परीक्षा/ग्रुप डिस्कशन/पर्सनल इंटरव्यू में किए गए परफॉर्मेंस के आधार पर होगी।
वैकेंसी डिटेल्स
ग्रुप ए- 44
ग्रुप बी- 78
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में ग्रेजुशन की डिग्री होनी चाहिए। साथ में एमबीए किया होना भी जरूरी है।