Job Alert: 10 विभागों में 1.87 लाख पदों पर निकली वैकेंसी:10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट कर सकेंगे अप्लाई, 2 लाख तक मिलेगी सैलरी Featured

बोलता गांव डेस्क।।

 

राजस्थान समेत देशभर में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। केंद्र और राज्य के 10 विभागों में एक लाख 87 हजार से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकली है। इसके लिए 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवार अप्लाई कर सकेंगे।

 

 

इन भर्तियों में उम्मीदवारों का सिलेक्शन इंटरव्यू, रिटन टेस्ट, फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। जिसमें सिलेक्ट होने पर उन्हें हर महीने 10,000 से लेकर 2 लाख 9 हजार रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

 

इनमें एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल में 4062, कर्मचारी चयन आयोग में 1558, आयुर्वेद डिपार्टमेंट में 652, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 1000, पुलिस में कॉन्स्टेबल के 7090, राजस्थान हेल्थ डिपार्टमेंट में 241, सरकारी टीचर के 1 लाख 70 हजार, इंडियन रेलवे में 904, अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान में 358 और लखनऊ मेडिकल यूनिवर्सिटी में 1276 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

 

 

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने देशभर में एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल में 4 हजार से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके तहत टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों पर भर्तियां की जाएंगी। भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल की ऑफिशल वेबसाइट emrs.tribal.gov.in पर जाकर 31 जुलाई तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

 

सैलरी

 

देशभर में एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल में निकली वैकेंसी में सलेक्शन होने पर उम्मीदवार को हर महीने 30,000 रुपए से लेकर 2 लाख 9200 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

 

आयु सीमा

 

एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल में निकली 4 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती के लिए 18 से 50 साल तक की उम्र के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं।

 

सिलेक्शन प्रोसेस

 

एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल में निकली भर्ती में उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट, स्किल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा।

 

वैकेंसी डिटेल्स

 

प्रिंसिपल – 303 पद

पोस्ट ग्रेजुएट टीचर – 2266 पद

एकाउंटेंट – 361 पद

जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट – 759 पद

लैब अटेंडेंट – 373 पद

योग्यता

 

प्रिंसिपल

303 पदों पर प्रिंसिपल की भर्ती की जाएगी। इस पद के लिए योग्यता मास्टर डिग्री, बीएड, बतौर वाइस प्रिंसिपल, पीजीटी, टीजीटी के तौर पर कम से कम 12 साल का अनुभव होना चाहिए। आयु सीमा अधिकतम 50 साल रखी गई है।

पीजीटी

पीजीटी के 2266 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए योग्यता में पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ बीएड होना अनिवार्य है। इनकी आयु सीमा 40 साल रखी गई है।

अकाउंटेंट

अकाउंटेंट के 361 पदों के लिए उम्मीदवार के पास कॉमर्स की डिग्री होना चाहिए। अधिकतम आयु 30 साल रखी गई है।

जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट

जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट के 759 पदों पर यह भर्ती हो रही है। इन पदों के लिए 12वीं पास होना जरूरी है। वहीं, कम से कम 35 शब्द प्रति मिनट की गति से इंग्लिश टाइपिंग या 30 शब्द प्रति मिनट की गति से हिन्दी टाइपिंग होना अनिवार्य है। अधिकतम आयु सीमा 30 साल रखी गई है।

लैब अटेंडेंट

लैब अटेंडेंट के 373 पदों के लिए उम्मीदवार के पास 10वीं पास की मार्कशीट और लैब टेक्निशियन में डिप्लोमा सर्टिफिकेट या 12वीं साइंस सब्जेट के साथ पास होना चाहिए। अधिकतम आयु सीमा 30 साल रखी गई है।

सिलेक्शन प्रोसेस

 

इन पदों पर सिलेक्शन के तहत पहले तीन घंटे की लिखित परीक्षा होगी। इसके बाद इंटरव्यू और आखिर में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा। सभी स्टेप पास करने वाले कैंडिडेट्स का सिलेक्शन ही फाइनल होगा।

 

आवेदन फीस

 

भर्ती प्रक्रिया में प्रिंसिपल के पद पर आवेदन के लिए 2000 रुपए फीस देना होगी। जबकि पीजीटी के पद के लिए लिए 1500 रुपए फीस देना होगी। इसी तरह नान टीचिंग स्टाफ के लिए पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार को 1000 रुपए फीस देना होगी।

 

एप्लीकेशन प्रोसेस

 

ऑफिशियल वेबसाइट emrs.tribal.gov.in पर जाएं।

सभी जानकारी दर्ज करें और फीस का भुगतान करें।

सबमिट बटन पर क्लिक करें।

आगे की जरूरत के लिए आवेदन फार्म एक प्रिंट लेकर रखें।

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO No 13073/15
RO No 13073/15
RO No 13073/15
RO No 13073/15

MP info RSS Feed