कर्नाटक में CG का लहरा परचमः अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप में ‘छोटी’ का बड़ा कमाल,16 देशों के खिलाड़ियों को चटाई धूल, देश को दिलाया गोल्ड, CM भूपेश ने दी बधाई Featured

कर्नाटक में CG का लहरा परचमः अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप में ‘छोटी’ का बड़ा कमाल,16 देशों के खिलाड़ियों को चटाई धूल, देश को दिलाया गोल्ड, CM भूपेश ने दी बधाई News credit lalluram.com

बोलता गांव डेस्क।।

कर्नाटक के बेंगलुरु में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए छत्तीसगढ़ के कवर्धा की छोटी मेहरा ने 14 मीटर चक्र फेककर 16 देशों के खिलाड़ियों को हराकर भारत को गोल्ड दिलाया है. इस उपलब्धि के बाद सीएम भूपेश बघेल ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है.

 

बता दें कि, इससे पहले कबीरधाम जिले के दिव्यांग एथलीट छोटी मेहरा ने सुखनंदन निषाद के साथ पैराओलंपिक कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित 21वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स स्पर्धा पुणे में किया कमाल कर दिखाया था. दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर तीन स्वर्ण पदक और एक कांस्य पदक जीतकर छत्तीसगढ़ के साथ कबीरधाम जिले को गौरवान्वित किया है.

दिव्यांग खिलाड़ी छोटी मेहरा ने इंडियन ओपन एथलेटिक्स बेंगलुरु में आयोजित खेल प्रतियोगिता में अपना बेहतर प्रदर्शन कर गोल्ड व रजत पदक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया था. छोटी ने गोल्ड मेडल सहित 2 मैडल हासिल किया था.

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO no 13028/15
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "

MP info RSS Feed