बोलता गांव डेस्क।। महाराष्ट्र के अमरावती जिले में स्थित एक इंजीनियरिंग कॉलेज में बड़ा हादसा हो गया। यहां बुधवार की दोपहर कॉलेज के चार कर्मचारियों की करंट लगने से मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक घटना दोपहर करीब साढ़े बारह बजे हुई जब पीड़ित यहां कठौरा रोड पर भाजपा एमएलसी और राज्य के पूर्व मंत्री प्रवीण पोटे द्वारा संचालित पोटे कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के नवनिर्मित प्रवेश द्वार पर पेंटिंग कर रहे थे।
पुलिस ने कहा कि पेंटिंग के काम के लिए वे जिस लोहे की सीढ़ी का इस्तेमाल कर रहे थे, वह एक ओवरहेड इलेक्ट्रिक केबल के संपर्क में आ गई और चारों को बिजली का जोरदार झटका लगा, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने निजी कॉलेज के मृतक कर्मचारियों की पहचान कर उनके परिवार को सूचित कर दिया है। पुलिस के मुताबिक इस हादसे में अक्षय साहेबराव सावरकर (25), गोकुल शालिरामजी वाघ (28), प्रशांत सेलुकर (30) और संजय दंडनाइक (45) का निधन हो गया, ये सभी अमरावती जिले के निवासी थे।