बोलता गांव डेस्क।।
पांडुका — शासकीय प्राथमिक आसरा मे अंगना मे शिक्षा 3.0 सहमेला का आयोजन शाला परिसर मे किया गया l इस कार्यक्रम मे शाला विकास समिति के सदस्यगण ,पालक, माताए सम्मिलित हुई। अंगना मा शिक्षा एवं पढ़ाई तिहार का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में 20 माताओं ने भाग लिया साथ ही और 9 बच्चों का सपोर्ट कार्ड(support card) भरा गया ।
पूर्व में अच्छे से कार्य करने वाली माताओं को अभिनंदन प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया तथा भुनेश्वरी राजपूत को स्मार्ट माता के रूप में चयन किया गया । और ग्रीष्मावकाश में बच्चों को सिखाने के लिए अंगना व शिक्षा गतिविधि पुस्तक का वितरण किया गया ताकि माताएं अपने बच्चों को घर में रहकर ग्रीष्मकालीन अवकाश में बेहतर ढंग से सिखा सके।
माताओ को कार्यक्रम मे उपस्थित होने हेतु प्रेरित किया
संस्था प्रभारी प्राथ. शाला आसरा ओमेश्वरी साहू . ने सभी बच्चों एबं माताओ को कार्यक्रम मे उपस्थित होने हेतु प्रेरित किया था। साथ मे सकुंतला ध्रुव, संगीता ध्रुव, चमेली ध्रुव, नंदिनी साहू, चुनेंश्वरी देवदास, ममता राजपूत, सीमा दीवान, शिवकुमारी साहू, गिरिजा बाई, गौरी ध्रुव ,गीता बाई, त्रिवेणी साहू, भुनेश्वर यादव सर ने सहयोग प्रदान किये।पढ़ाई तिहार में बच्चों एवं माताओ द्वारा गतिविधि भी प्रस्तुत किया गया।जिसमें बच्चों एवं माताओ को ग्रामवासी ने बहुत सराहा।स्मार्ट माता को संस्था के द्वारा ताजपोशी कर सम्मानित किया गया।
संस्था प्रभारी ओमेस्वरी साहू ने अपने उद्बोधन में शिक्षा के लिए लगातार बच्चों ,माताओं और पालको को कड़ी के रूप मे काम करने की बात कही।