बोलता गांव डेस्क।।
छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर आज से 6 दिवसीय प्रदेश दौरे पर है। ओम माथुर आज रायपुर पहुंच गए है। बता दें कि इस वर्ष छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव है जिसे लेकर सभी राजनेतिक पार्टियां तैयारियों में जुट गए है। वहीं ओम माथुर के इस दौरे के काफी मायने निकाले जा रहे है। अपने 6 दिन के प्रवास के दौरान वे अलग-अलग विधानसभाओं का दौरा करेंगे। दौरे को लेकर माथुर ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ दुर्ग और बस्तर संभाग का दौरा कर प्रमुख नेताओं से भी बात करेंगे। हर विधानसभा में नेताओं को जो जिम्मेदारी सौंपी थी, उसकी रिव्यू मीटिंग भी है।
छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से 2800 रुपये में धान खरीदी के तोड़ के सवाल पर ओम माथुर ने कहा कि इंतजार करिए। पिछले बार भी कहे थे इस बार भी कह रहे हैं, इंतजार करिए। वहीं दिल्ली में पिछले 3 महीने से प्रदर्शन कर रहे रेसलर्स की मांग पर केंद्र की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होने को लेकर उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से उनसे बात हुई है, मंत्री से भी बात हुई है, कुछ ना कुछ हल निकलेगा। बता दें कि ओम माथुर 6 दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर हैं। इस दौरान वे दुर्ग और बस्तर संभाग का दौरा करेंगे। साथ ही कार्यकर्ताओं के साथ बैठक लेंगे