बोलता गांव डेस्क।।
रायपुर। छत्तीसगढ़ सक्रिय पत्रकार संघ के प्रादेशिक कार्यसमिति की बैठक रायपुर के होटल आदित्य में संपन्न हुई, जिसमे संघ के फाउंडर मेम्बर, संरक्षक, प्रादेशिक पदाधिकारियों, प्रादेशिक कार्यकारिणी सदस्यों, संभागीय अध्यक्ष, सभी जिलाध्यक्ष एवं महासचिवों ने हिस्सा लिया।
इस बैठक में प्रादेशिक इकाई के चुनाव/विस्तार, प्रत्येक जिला ईकाई के पुनर्गठन/ मनोनयन सहित संघ के पिछले क्रिया-कलापों और इस वर्ष के आगामी कार्यक्रमों के संबंध में विस्तृत चर्चा की गयी। इस मौके पर आगामी जुलाई माह में तीन दिवसीय राष्ट्रीय पत्रकार सम्मेलन किये जाने के संबंध में भी चर्चा हुई । जिसकी प्रारंभिक तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।
इस बैठक में प्रादेशिक इकाई के कार्यकाल समाप्त होने की घोषणा करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने चुनाव कर नयी कार्यकारिणी के गठन का प्रस्ताव रखा। उपस्थिति सभी सदस्यों ने यथाशीघ्र प्रादेशिक इकाई के निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराने पर सहमति जगाई। चुनाव प्रक्रिया विधिवत संपन्न कराने हेतु वरिष्ठ पत्रकार शंकर पाण्डे एवं देवेन्द्र चंद्रवंशी चुनाव अधिकारी बनाये गये हैं। बैठक में उपस्थिति सभी सदस्यों ने संघ की मजबूती हेतु सदस्यता अभियान चलाने पर जोर दिया। इसके साथ ही संघ की एक्टिविटी सहित सूचनाओं के आदान प्रदान हेतु अखबार एवं वेबपोर्टल चालू करने की बात कही।
इस मौके पर संगठन के अंबिकापुर जिलाध्यक्ष अमितेश पाण्डेय को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य अलंकरण से सम्मानित किये जाने पर खुशी जाहिर करते हुए मंचासीन वरिष्ठ पत्रकार शंकर पाण्डेय, गिरीश पंकज, मनोज सिंह बघेल द्वारा अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ पत्रकार गिरीश पंकज, शंकर पाण्डे, प्रदेश अध्यक्ष राज गोस्वामी, उपाध्यक्ष क्रमशः मनोज सिंह बघेल, एस के सिंह, विष्णु नारायण जोशी, अजय सक्सेना सहित अनेक वरिष्ठ पत्रकार और संगठन के सदस्य उपस्थित थे।