विरोध का अनोखा तरीका.. गांव के युवा खिलाड़ियों को नहीं मिली टी-शर्ट, तो गंजी पहनकर ही फुटबॉल खेलने मैदान में उतर गए खिलाड़ी। Featured

फुटबॉल हो या क्रिकेट या कोई भी खेल के दौरान खिलाड़ियों के लिए ड्रेस पहनकर खेलना महत्वपूर्ण (during the sport it's important to wear a dress for player's) होता है लेकिन जब खिलाड़ी मैदान में उतर कर गंजी (Underwear) पहनकर ही खेलने लगे यह विरोध जताने का खिलाड़ियों का तरीका है।

 

बलरामपुर जिले के ग्राम पंचायत देवगई के आश्रित ग्राम चन्दनपुर में गांव के स्थानीय युवाओं के द्वारा स्वागतम क्लब के नाम से फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है क्लब के सदस्यों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं पंचायत के सरपंच सचिव से टी-शर्ट की मांग की थी लेकिन युवाओं को टी-शर्ट नहीं मिली और उन्हें निराशा हाथ लगी जिसके बाद क्लब के सदस्य खिलाड़ी बिना टी-शर्ट पहने सिर्फ गंजी (Underwear) पहनकर ही मैदान में फुटबॉल खेलने उतर गए।

 

विरोध जताने के लिए अपनाया यह तरीका।

स्वागतम क्लब फुटबॉल टूर्नामेंट के अध्यक्ष अशोक कुशवाहा ने कहा कि हमने खेल के दौरान खिलाड़ियों के पहनने के लिए टी-शर्ट मांगे थे लेकिन हमें नहीं मिली जिससे हम सभी साथी खिलाड़ी निराश हो गए अपना विरोध दर्ज कराने के उद्देश्य से खिलाड़ियों ने टी-शर्ट की जगह सिर्फ गंजी (underwear) पहनकर फुटबॉल मैच खेला।

 

खेल को नहीं मिल रहा प्रोत्साहन, कैसे निखरें प्रतिभाएं।

स्थानीय खिलाड़ियों ने कहा कि प्रोत्साहन नहीं मिलने से क्षेत्र में प्रतिभाएं नहीं निखर पा रही है खेल को बढ़ावा देने के लिए खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की जरूरत है, आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण गांव के प्रतिभावान खिलाड़ी पीछे रह जाते हैं।

 

By– उज्जवल तिवारी बलरामपुर

 

 

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Tuesday, 28 December 2021 18:04

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO no 13028/15
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "

MP info RSS Feed