बोलता गांव डेस्क।। जम्मू कश्मीर में सुरक्षाकर्मियों ने दो अलग-अलग मुठभेड़ में चार आतंकियों को मार गिराया है। मारे गए आतंकियों में आईईडी बनाने में एक्सपर्ट एक आतंकी भी शामिल है। इन आतंकियों को सुरक्षाकर्मियों ने दक्षिण कश्मीर में शनिवार को एनकाउंटर में मार गिराया है।
मारे गए दो आतंकियों की पहचान आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के सदस्य के रूप में हुई है, जबकि दो आतंकी अंसार गजवतउल हिंद से जुड़े हैं। जनरल ऑफ पुलिस विजय कुमार ने बताया कि पहला एनकाउंटर शोपियां के चोगाम इलाके में हुआ जहां दो आतंकी मारे गए। इस ऑपरेश में 44वीं राष्ट्रीय राइफल्स के जवान और सीआरपीएफ की 14वीं बटालियन के जवान शामिल थे।
मारे गए आतंकियों की पहचान सज्जाद अहमद चाक, राजा बासित याकूब की हुई है। ये दोनों आतंकी लश्कर के थे जिन्होंने कई आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया था। सज्जाद घाटी में युवाओं को आतंकी संगठन में शामिल होने के लिए भी प्रेरित करता था। मारे गए आतंकियों के पास से एके सीरीज की दो राइफल, चार एके मैग्जीन, 32 राउंड कारतूस आदि बरामद किए गए हैं। पुलवामा के त्राल में सुरक्षाकर्मियों ने जिन दो आतंकियों को मार गिराया है उनके नाम नदीम नजीर भट और राहू रसूल भट्ट उर्फ आदिल है।