बोलता गांव डेस्क।। आज एक बार फिर से भारत के लिए गौरवान्वित होने का पल है क्योंकि आज भारत की बेटी हरनाज कौर संधू ने 70वें मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कर लिया है। सोमवार सुबह इजराइल के इलियट में संपन्न हुई इस प्रतियोगिता में हरनाज ने साल 2021 की ब्रह्मांड सुंदरी का खिताब जीता। आपको बता दें कि भारत ने आज तीसरी बार ये टाइटल जीता है। इससे पहले इस खिताब को साल 1994 में सुष्मिता सेन और साल 2000 में लारा दत्ता ने अपने नाम किया था।
पहला खिताब सुष्मिता सेन के नाम सुष्मिता सेन ने पहली बार मिस यूनिवर्स का टाइटल जीता था। उस वक्त उनकी उम्र मात्र 19 साथ थी। हैदराबाद में जन्मीं सुष्मिता ने मिस इंडिया स्पर्धा में ऐश्वर्या राय को हराया था।सुष्मिता देश की लोकप्रिय हस्तियों और बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं, ये अभी तक अविवाहित हैं लेकिन इन्होंने दो बेटियों को गोद लिया हुआ है।
दूसरा खिताब लारा दत्ता के नाम लारा दत्ता ने साल 2000 में मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था। ये खिताब जीतने वाली वो इंडिया की दूसरी महिला बनी थीं। जिस वक्त लारा ने ये खिताब जीता था, उस वक्त उनकी उम्र 22 साल थी। लारा दत्ता ने मशहूर टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति से शादी की है, दोनों को शादी से एक बेटी है।
हरनाज कौर संधू ने जीता तीसरी बार खिताब 70वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत की हरनाज कौर ने पहला मुकाम हासिल करके इतिहास रचा है। इस प्रतियोगिता में मिस पराग्वे दूसरे नंबर पर और मिस साउथ अफ्रीका तीसरेनंबर पर रहीं। हरनाज की उम्र 21 साल है और उन्हें एक्टिंग, सिंगिंग, डांसिंग, योगा, स्विमिंग, घुड़सवारी और कुकिंग का शौक है। वो इससे पहले साल 2017 में टाइम्सफ्रेशफेस मिस चंडीगढ़ 2017 का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं।
क्या फिल्मों में करेंगी काम? सुष्मिता-लारा ने ब्रह्मांड सुंदरी का खिताब जीतने के बाद बॉलीवुड में प्रवेश किया और दोनों ने ही बेहतरीन फिल्मों में काम किया है, अब देखना ये है कि क्या इन दोनों की तरह हरनाज भी फिल्मों में प्रवेश करेंगी? पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन से पोस्ट मास्टर्स आपको बता दें कि हरनाज साल 2019 में मिस इंडिया पंजाब भी रह चुकी हैं और उन्होंने दो पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है। पंजाब के सरकारी स्कूल से शिक्षा ग्रहण करने वालीं हरनाज इस वक्त पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन से पोस्ट मास्टर्स कर रही हैं।