नक्सल प्रभावित क्षेत्र के 40 बच्चों को मिला गोवा घूमने के मौका, दुनिया के सामने पेश करेंगे आदिवासी संस्कृति की झलकियां Featured

नक्सल प्रभावित क्षेत्र के 40 बच्चों को मिला गोवा घूमने के मौका, दुनिया के सामने पेश करेंगे आदिवासी संस्कृति की झलकियां News credit-IBC24

बोलता गांव डेस्क।।

 

40 children of bastar visit goa : बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के 40 बच्चों को सीआरपीएफ 80 वीं बटालियन की पहल पर गोवा घूमने का मौका मिलेगा। नक्सल प्रभावित इलाकों में रहने वाले 40 बच्चे पहली बार बस्तर के बाहर की दुनिया देखेंगे। साथ ही गोवा के मटगांव में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में बस्तर की आदिवासी संस्कृति को दुनिया के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।

 

बच्चों ने आज तक नहीं किया किसी और प्रदेश का भ्रमण

40 children of bastar visit goa : सुकमा सहित अलग अलग क्षेत्र के इन बच्चों ने आजतक किसी और प्रदेश का भ्रमण नही किया है। ऐसे ही बच्चों को हर वर्ष सीआरपीएफ और नेहरु युवा केंद्र के द्वारा भ्रमण कार्यक्रम के तहत बाहरी दुनिया की सैर कराई जाती है। 80 वीं बटालियन और नेहरू युवा केंद्र के अधिकारियों ने शुक्रवार को जगदलपुर स्थित गुजराती भवन से इन बच्चों को रवाना किया।

 

40 children of bastar visit goa : सीआरपीएफ 80 वीं बटालियन की कमांडेंट सदानंद कुमार ने बताया नेहरू युवा केंद्र के साथ किए गए संयुक्त प्रयास से अब तक नक्सल प्रभावित क्षेत्र के तकरीबन 1600 बच्चों को बाहर की दुनिया की सैर करा चुके हैं।

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO no 13028/15
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "

MP info RSS Feed