RAJNANDGAON : शहर में बढ़ रहे अपराधों को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने सीएसपी को सौंपा ज्ञापन Featured

राजनांदगांव: शहर में बढ़ रहे अपराधों पर नियंत्रण करने व कार्रवाई करने को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक के नाम सीएसपी को ज्ञापन सौंपा है व अपराधों पर नियंत्रण व कार्रवाई की मांग की है।

भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने आज राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें शहर में बढ़ रहे अपराधों पर नियंत्रण करने और कार्रवाई करने की मांग की गई है शहर में बीते कुछ दिनों से अपराधिक घटनाएं जैसे चाकूबाजी बढ़ रही है तुलसीपुर शंकरपुर कमला कॉलेज चौक,मठपारा, चिखली जैसी जगहों पर कुछ ही दिनों में इस तरीके की घटनाएं अब आम हो गई हैं इसका मुख्य कारण युवाओं का नशे में लिप्त होना प्रतीत हो रहा है।

इसके अलावा जुआ व सट्टा खिलाने वाले गिरोह भी इन दिनों शहर में सक्रिय हैं राजनांदगांव को संस्कारधानी के नाम से जाना जाता है इस तरीके की घटनाओं से इसकी छवि धूमिल होती जा रही है। पुलिस प्रशासन द्वारा अपराध व अपराधियों पर नकेल नहीं कसा गया तो यहां आमजन का घर से निकलना भी दूभर हो जाएगा वहीं भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इस तरह की घटना शहर में दोबारा घटित ना हो युवाओं को सामाजिक बुराई की ओर से धकेलने वाले अपराधियों पर कार्यवाही कर शहर के युवाओं के भविष्य की चिंता की जाए जिसको लेकर आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक के नाम सीएसपी को भारतीय जनता युवा मोर्चा ने ज्ञापन सौंपा और शहर में बढ़ रहे अपराध पर नियंत्रण और कार्रवाई करने की मांग की है।

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Thursday, 23 September 2021 10:50

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO no 13028/15
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "

MP info RSS Feed