Bhent-Mulaqat Updates: बढ़िया योजना है कका- किसान Featured

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात के लिए दुर्ग जिले  के अंतर्गत साजा विधानसभा के ग्राम बोरी पहुंचे। यहां हेलीपैड पर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा उनका आत्मीय स्वागत किया गया। ग्रामीण जनों ने बड़ी संख्या में हेलीपैड पर पहुंचकर मुख्यमंत्री का अभिनंदन कियामुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात के लिए दुर्ग जिले  के अंतर्गत साजा विधानसभा के ग्राम बोरी पहुंचे। यहां हेलीपैड पर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा उनका आत्मीय स्वागत किया गया। ग्रामीण जनों ने बड़ी संख्या में हेलीपैड पर पहुंचकर मुख्यमंत्री का अभिनंदन कियाउन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलित कर एवं राज्यगीत के साथ भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत की। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के बच्चों से भेंट की, इस अवसर पर बच्चों ने  मुख्यमंत्री को उनका स्केच भी भेंट किया।

भेंट मुलाकात की मुख्य बातें 


- प्रशासनिक विकेंद्रीकरण और पारदर्शिता पर जोर 
-  बोरी के नवीन तहसील कार्यालय भवन के लोकार्पण के अवसर पर कही ये बात
-26 ग्राम पंचायत को नवीन तहसील कार्यालय भवन से मिलेगा लाभ
- 12 विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री ने जाति प्रमाण पत्र का किया वितरण- भेंट-मुलाकात कार्यक्रम से पूर्व क्षेत्रवासियों को 44 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी

शिवकोकड़ी सहित कई मार्गाें में पुल निर्माण की घोषणा

ग्राम ठेलकाकी गई घोषणाएं :-

 ठेलका एवं बोरतरा में नवीन महाविद्यालय की घोषणा।

 ठेलका एवं खैरझिटीकला में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की घोषणा।

 ठेलका / परपोड़ी / मोहगांव में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय की घोषणा।

. गोपालपुर एवं दर्री में हाई स्कूल की घोषणा ।

. सुवरातला/ घोटवानी/ कन्हेरा / धिवरी / कोपेडबरी में हाई स्कूल का हायर सेकण्डरी स्कूल में उन्नयन की घोषणा।

. तेन्दुआ नवापारा के पास डोटू नाला में पुल / बोरतरा मार्ग पर कर्रा नाला में पुल / मोहगांव के पास सुरही नदी में पुल / कोंगियाकला सुरही नदी में पुल / पदुमसरा में पुल निर्माण।

. देवकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उन्नयन।

मुंगसाटोला / ठेलका / मोहगांव में मिनी स्टेडियम की घोषणा।

10. सुवरतला / केहका / कोंगियाकला में हायर सेकण्डरी स्कूल भवन निर्माण की घोषणा।

11. ठेलका में सर्व मांगलिक भवन की घोषणा।

12. गाड़ा भाटा -भरदा लोदी में सड़क निर्माण की घोषणा

बोले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 

 छत्तीसगढ़ शासन ने सार्वजनिक सुविधाओं को जन जन तक पहुंचाने और संतुलित विकास को सुनिश्चित करने के लिए बोरी में इस नवीन तहसील की स्थापना की है। उद्घाटन के पश्चात मुख्यमंत्री ने तहसील कार्यालय का निरीक्षण  किया और वहां उपस्थित जनों से रूबरू भी हुए। निरीक्षण के अवसर पर लोक सेवा केंद्र के ऑपरेटर ने मुख्यमंत्री को बताया कि ऑनलाइन सिस्टम के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति कहीं भी अपनी सुविधा अनुरूप इंटरनेट के माध्यम से जरूरी दस्तावेज प्राप्त कर सकता है। 

 

गोबर से बना पेंट दिखाया

भेंट मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने ग्राम लिटिया गौठान में बना गोबर पेंट दिखाया, उन्होंने कहा कि इससे सभी शासकीय भवनों में पोताई कराएंगे। सी-मार्ट में बेचेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि रूरल इंडस्ट्रियल पार्क हम शुरू कर रहे हैं, सभी तरह के उद्यम इससे आरम्भ होंगे। इन पार्कों की स्थापना के लिए 600 करोड़ रुपए दिए हैं ताकि उद्यम को आगे बढ़ने का मौका मिले और लोगों को रोजगार।पहले घरों में लीपने का काम गोबर से ही होता था। गोबर से लीपे हुए घर बहुत साफसुथरे होते थे और बैक्टीरिया आदि प्रदूषण से बचे रहते थे। अब आधुनिक टेक्नालाजी से बने हुए गोबर पेंट आ गये हैं जो काफी सस्ते हैं और देर तक टिकते भी हैं। सरकारी भवनों में इन्हें लगाने के निर्देश मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने दिये हैं जिसकी प्रशंसा परिवहन मंत्री श्री नितिन गड़करी ने भी की है।

 

बढ़िया योजना है कका- किसान

 

किसान मुख्यमंत्री बघेल ने धान खरीदी, कर्ज माफी के बारे में पूछा- इस पर सभी ने हाथ उठाकर हामी भरी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी कृषि हित की योजनाओं को हमारी सरकार ने जारी रखा। हमने किसानों को नुकसान नहीं होने दिया। राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के बारे में पूछे जाने पर हितग्राही अखिल निषाद ने कहा कि ग्राम बोरी में रहता हूँ, योजना में अब तक 3 किश्त मिल चुकी हैमुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि इस साल एक करोड़ 10 लाख टन धान खरीदी का लक्ष्य है। 4 साल में धान खरीदी कितनी ज्यादा बढ़ गई। धान का रकबा 7 लाख बढ़ गया। लोग खेती में वापस आ गए। मुख्यमंत्री ने आगे कहते हुए पूछा कि इससे क्या फर्क पड़ा...चंद्रिका वर्मा ने बताया कि उनकी 100 एकड़ जमीन है। 28 लाख कर्ज माफ हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि चंद्रिका जी इतना आंकड़ा तो मैंने पहली बार किसी भेंट-मुलाकात में सुना।

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO No 12879/9 "
RO No 12822/9 "
- RO No 12879/9 - "
RO No 12879/9 "

MP info RSS Feed