बोलता गांव डेस्क।।
ऑपरेशन मुस्कान के तहत् रायपुर पुलिस द्वारा वर्ष – 2022 में कुल 424 अपहृत बालक/बालिका को बरामद कर सकुशल परिजनों को सुपुर्द किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार 2022 में रायपुर के थानों में दर्ज धारा 363 भादवि. के प्रकरणों में अपहृत बालक/बालिका की पतासाजी के लिए पुलिस टीम जुटी रही।
इसके लिए रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत् रायपुर से गम, लापता और अपहृत बच्चों की खोजबीन की जाती रही। रायपुर एवं अन्य जिलों सहित अलग-अलग राज्यों से कुल 424 अपहृत बालक/बालिका को बरामद किया गया।
जिसमें 110 बालक तथा 314 बालिका शामिल है। इसके साथ ही 22 बालक/बालिका को अन्य राज्यों से बरामद कर सभी को सकुशल उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। थाना गुढ़ियारी पुलिस की टीम द्वारा सर्वाधिक कुल 38 अपहृत बालक/बालिका को बरामद किया गया।