बोलता गांव डेस्क।।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सारंगढ़ दौरे से वापस लौटे, आरक्षण पर फिर बरसे CM ने कहा बीजेपी ने राजभवन को राजनीति का अड्डा बना रखा है...
पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि लोगों की बहुत अपेक्षाएं भी है, जितने भी शासकीय योजना चल रही है उस पर सभी ने संतोष व्यक्त किया,चाहे राजीव गांधी किसान योजना हो या गोधन न्याय योजना हो,श्रमिक न्याय योजना हो, बिजली बिल हाफ योजना या चाहे राशन के बारे में बात हो, राज्य सरकार की योजना से लोगों ने संतोष व्यक्त किया है।
आरक्षण पर हस्ताक्षर नही होने पर भड़के सीएम भूपेश बघेल
सीएम ने राजभवन पर लगाया आरोप कहा बीजेपी ने राजभवन को राजनीति का अड्डा बना रखा है। बीजेपी आरक्षण विरोधी है, हमने हर वर्ग को आरक्षण दिया लेकिन 2 दिसम्बर से आज 20 दिसम्बर हो गई लेकिन अभी तक हस्ताक्षर नही हुए। बीजेपी आरक्षण पर सिर्फ राजनीति करना चाहती है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के राहुल गांधी को पत्र लिखने पर कहा कि यात्रा को रोकने के लिए अब कोई रास्ता नही दिख रहा है तो ये पत्र लिख रहे है। जब कोरोना काल में चुनाव करवा रहे थे तब ये सब नहीं दिख रहा था।