बोलता गांव डेस्क।।
एकीकृत बाल विकास परियोजना अधिकारी बीजापुर शासन द्वारा स्वीकृत आंगनबाड़ी केन्द्रों में रिक्त पदों की पूर्ति हेतु आवेदन आमंत्रित की गई है। जिसके लिए 19 दिसम्बर 2022 तक कार्यालयीन समय सायं 5.30 बजे तक महिला एवं बाल विकास परियोजना बीजापुर में व्यक्तिगत रुप से अथवा पंजीकृत डाक से आवेदन जमा किया जा सकता है।
रिक्त पदों के अंतर्गत ग्राम पंचायत मेंटापाल के आंगनबाड़ी केंन्द्र हिरोली में कार्यकर्ता के 1 पद रिक्त है जिसके लिए आवेदन आमंत्रित किया गया। इसी तरह सहायिका के रिक्त पद हेतु ग्राम पंचायत कचिलवार के तेलमपारा कचिलवार में 1 पद, ग्राम पंचायत पदमुर के आंगनबाड़ी केन्द्र पेद्दाजोजेर स्कूलपारा में 1 पद, ग्राम पंचायत गमपुर के आंगनबाड़ी केन्द्र कुवेम, कर्रेपारा, मुच्चापारा के आंगनबाड़ी केंन्द्र में 1-1 पद, रेड्डी के आंगनबाड़ी केन्द्र रेड्डी स्कूलपारा में 1 पद, पेदाकोरमा के आंगनबाड़ी केन्द्र बोड़लापुसनार में 1 पद, गोंगला के आंगनबाड़ी केन्द्र चोखनपाल पटेलपारा में 1 पद एवं ग्राम पंचायत पिड़िया के आंगनबाड़ी केन्द्र पिड़िया लेकामपारा में सहायिका के 1 पद हेतु आवेदन आमंत्रित की गई है।
आंगनबाड़ी के पद हेतु शैक्षणिक योग्यता 12वीं उर्त्तीण एवं सहायिका के लिए 8वीं उर्त्तीण निर्धारित की गई है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका तथा मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की नियुक्ति संबंधि निर्देश-आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका का पद पूर्णतः मानसेवी तथा अशासकीय पद है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र की कार्यकर्ता तथा आंगनबाड़ी सहायिका को शासन द्वारा निर्धारित मानदेय प्रतिमाह दिया जाएगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका का पद के लिए 18 से 44 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। 01 वर्ष या 1 वर्ष से अधिक सेवा कार्यकर्ता/सहायिका को आयु सीमा में तीन वर्ष की छुट दी जाएगी।