दूसरा सुपेबेड़ा ना बन जाए नाउमूड़ा ! एक ही मोहल्ले में 4 पीड़ित, इनमें दो को निगल गई किडनी की बीमारी, ग्रामीणों को सता रहा मौत का खौफ Featured

दूसरा सुपेबेड़ा ना बन जाए नाउमूड़ा ! एक ही मोहल्ले में 4 पीड़ित, इनमें दो को निगल गई किडनी की बीमारी, ग्रामीणों को सता रहा मौत का खौफ News credit-lalluram.com

बोलता गांव डेस्क।।BeFunky collage 43 1 780x470

मैनपुर के नाउमूड़ा में एक ही मोहल्ले के 4 लोग किडनी की बीमारी से पीड़ित हैं. अब यहां के लोगों को डर सता रहा है कि कहीं नाउमूड़ा भी दूसरा सुपेबेड़ा ना बन जाए. यहां के स्थानीय निवासी 50 वर्षीय महादेव बिहारी पिछले 9 महीने से किडनी रोग से ग्रसित हैं.

 

बता दें कि डेढ़ साल पहले महादेव की पत्नी कुंती बिहारी (46 वर्ष) की मौत भी किडनी की बीमारी से हुई थी. इसके अलावा पड़ोसी गणेश दास जांगड़े (60 साल) की भी 10 महीने पहले किडनी की बिमारी से ही मौत हुई थी. इन दो मौतों से महादेव को भी अब मौत का खौफ सताने लगा है. फिलहाल महादेव अपनी दूसरी पत्नी और दो बच्चे के साथ रायपुर में रहकर इलाज करवा रहा है.

 

एक और पड़ोसी रायपुर रेफर

 

महादेव के एक और पड़ोसी मुरलीधर (भागवत) साहू का क्रिएटिन लेवल 4 से ज्यादा हो गया है. मुरली ने बताया कि गरियाबंद में आयुष्मान कार्ड के जरिये कुछ दिन इलाज चलने के बाद शनिवार को उसे रायपुर रेफर कर दिया गया. ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भोला जगत ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नाउमूड़ा में कैम्प लगाकर जांच करने के अलावा मैनपुर में डायलिसिस यूनिट स्थापना की मांग की है. गजेंद्र ध्रुव बीएमओ मैनपुर ने कहा कि मुरलीधर को रेफर किया गया है. एक ही मोहल्ले में अन्य केस की जानकारी नहीं है, पता कर आवश्यक कदम उठाएंगे.

 

 

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Saturday, 19 November 2022 22:05

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO No 13073/15
RO No 13073/15
RO No 13073/15
RO No 13073/15

MP info RSS Feed