बोलता गांव डेस्क।।
KBC 14 के मेकर्स ने शो के अपकमिंग एपिसोड का वीडियो शेयर किया है. सामने आए प्रोमो वीडियो में गुजरात के राजकोट से आई कंटेस्टेंट फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट जीतकर मंच पर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ नजर आ रही है. शो में आकर कंटेस्टेंट इतनी एक्साइटेड है कि वह भूलकर हॉट सीट छोड़कर होस्ट सीट पर बैठ जाती है.
कुछ देर तक उन्हें एहसास भी नहीं होता की यह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की कुर्सी है. इस कंटेस्टेंट की ये हरकत को देखकर दर्शकों के साथ-साथ बिग बी भी हैरान रह जाते हैं और चुप्पी साधकर कुछ देर तक कंटेस्टेंट को देखते रहते हैं, फिर जाकर हॉट सीट पर बैठ जाते हैं. जिसके बाद अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) कहते हैं की मैं हॉट सीट पर बैठ कर धन्य हो गया, तब प्रतिभागी को अपनी गलती का अहसास होता है और वह हॉट सीट पर बैठती हैं.
प्रतिभागी KBC 14 पर गुजरात के राजकोट से आई हुई हैं. इस पूरी घटना में बिग बी चुटकी लेते हुए बोलते हैं कि ‘आप थोड़ी विचित्र हैं, जाना था वहां, पहुंच गईं यहां.’ कंटेस्टेंट ने जवाब देते हुए कहा कि ‘सर ऐसे कनफ्यूज होकर कहीं पर भी चली जाती हूं, पर पहुंचती सही जगह पर हूं.’ कंटेस्टेंट की बात सुन बिग बी के साथ ऑडियंस की भी हंसी छूट जाती हैं.