उत्पाती हाथी: छत्तीसगढ़ में हाथियों ने जमकर मचाया उत्पात Featured

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में हाथियों ने जमकर मचाया उत्पात, हाथियों के झुंड ने गरीबों का आशियाना भी उजाड़ दिया, ग्रामीणों में दहशत का माहौल।छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में हाथियों ने जमकर मचाया उत्पात, हाथियों के झुंड ने गरीबों का आशियाना भी उजाड़ दिया, ग्रामीणों में दहशत का माहौल।

 ग्राम सरना गिरवानी केसारी में हाथियों के झुंड ने उत्पात मचाते हुए दो घरों तथा किसानों के फसलों को बर्बाद कर दिया है।  रात 12 हाथियों का झुंड गांव में अचानक आ धमका और ग्राम सरना कोइली पारा निवासी उजीत पंडो के मकान को गिरा दिया और घर में रखे अनाज को भी चट कर दिए। वही ग्राम केसारी लोटा डूबा पूरब टोला निवासी राम केश्वर के घर को तोड़ दिया है। और अनाज को भी खा गए हैं। बरसात के दिनों में ग्रामीणों का आशियाना उजड़ने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। घरों को नुकसान पहुंचाने के बाद हाथियों ने उत्पात मचाते हुए अंबिका प्रसाद, प्रसिधन, जगदीश, राजेंद्र, वासुदेव, रामवृक्ष, रविचंद्र, सुबासो, रामसाय, फुलसाय, गीता शरण सहित 29 किसानों के मक्का तथा धान की खड़ी फसलों को बर्बाद कर दिया है। हाथियों का झुंड गिरवानी केसारी बॉर्डर के जंगलों में डटा हुआ है। हाथियों के गांव की ओर आ जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है।

वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों कि मदद की।
वन विभाग को सूचना मिलने पर संयुक्त वन मंडलाधिकारी श्याम सिंह देव ने तत्काल सहायता पहुंचाते हुए घटना स्थल का मुआयना कर प्रभावित पीड़ित परिवार को त्वरित  सहायता  के रूप में चावल ,दाल, आलू सहित खाना बनाने और खाने के बर्तन आदि सहायता के रूप दिया गया। और ग्रामीणों को हाथी से बचाव के उपाय और हाथियों से दूर रहने की सलाह दी गई है  वन परिक्षेत्र अधिकारी रघुनाथनगर और  स्टाफ के द्वारा सतत निगरानी की जा रही है ।
story by: उज्जवल तिवारी

Rate this item
(1 Vote)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO no 13028/15
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "

MP info RSS Feed