बोलता गांव डेस्क।।
जिले के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों किसान धान की कटाई-मिंजाई में जुटे हैं। अधिकांश किसान धान काटकर एक जगह जमा करते हैं , फिर मिंजाई में जुट जाते हैं, लेकिन गांवों में कुछ असामाजिक तत्वों के लोग पुरानी रंजिश के चलते ऐसे किसानों की धान में आग लगाकर क्षति पहुंचा रहे हैं।
इसी तरह की घटना कुरुद थाना क्षेत्र के ग्राम चोरभट्ठी में घटी है। किसान इस घटना की शिकायत थाने में दर्ज कराने की तैयारी में है। कुरुद तहसील के ग्राम चोरभट्ठी में किसान मिलुराम साहू खेती किसानी का काम करता है। उसने अपने खेत में पतला और मोटा दोनों किस्मों का धान लगाया है, जिसे कटवाकर खरही में रखा है । लेकिन कुछ ग्रामीण बदमाशों ने आतंक फैलाने के लिए उनके तीन एकड़ की खरही में आग लगा दी।
किसान जब सुबह खेत पहुंचा तो धुआं उठते देख वह कुछ समझ नहीं पाया। खेत के अंदर पहुंचा तो तीन एकड़ की फसल आग से नष्ट हो चुकी थी। इसी तरह की घटना से गांव के अन्य किसान भी चिंतित है। बताया गया है कि गांव में अधिकांश किसानों की धान अभी खेतों में ही है। जहां कटाई और मिंजाई का काम भी तेजी से चल रहा है। लेकिन इस तरह की घटना ने अब उन्हें खेतों की जगवाली करने मजबूर कर दिया है।