वरिष्ठ पत्रकार पर हुआ जानलेवा हमला, पत्रकारों में भारी आक्रोश Featured

बोलता गांव डेस्क।।FgD AOWaYAAR Zs

वरिष्ठ पत्रकार रितेश पांडेय के ऊपर देर रात आसामाजिक तत्वों के द्वारा उनके साथ लूटपाट करने के साथ ही उनपर चाकू से जान लेवा हमला किया गया, घटना की जानकारी गुरुवार की सुबह जैसे ही संघ के पदाधिकारी व सदस्यों को लगी, फौरन अस्पताल पहुँच हालचाल जाना, व आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए अस्पताल में ही धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। घटना की जानकारी देते हुए पत्रकार रितेश पांडेय ने बताया कि बुधवार की रात को आफिस का काम खत्म करने के बाद घर जाने को निकले की अचानक वृंदावन कालोनी के पास करीब 4 से 5 युवकों ने उन्हें रोककर पहले तो उनका मोबाइल फोन छीना, उसके बाद गाली गलौच करने लगे, रितेश पांडेय के द्वारा मना करने पर युवकों ने अपने पास रखे चाकू से उनके हाथ, कमर, सिर पर हमला करते हुए फरार हो गए।

घायल पत्रकार को महारानी अस्पताल लाया गया, जहाँ से उन्हें वापस घर भेज दिए जाने की बात कही गई, गुरुवार की सुबह वापस रितेश पांडेय अपना इलाज कराने के लिए महारानी अस्पताल पहुँचे, रितेश पड़े के साथ हुए इस हमले की जानकारी लगते ही पत्रकार संघ के पदाधिकारिय और पत्रकार अस्पताल पहुंचे, जहां उनका हालचाल जाना, वही चौथे स्तंभ पर हुए हमले की जानकारी लगते ही बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर जगदलपुर राजीव शर्मा,पूर्व विधायक संतोष बाफना,भाजयुमो जिलाध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव, महारानी अस्पताल पहुँचे,भाजपा नेता श्रीनिवास मद्दी,नवनीत चांद,अजय बीसई भी पांडे का हाल जानने हॉस्पिटल पहुंचे, जहां घायल रितेश पांडेय का हाल चाल जाना, वही पत्रकारों ने घटना की कड़ी निदा करते हुए अस्पताल में ही मौन धारण कर आरोपियों को पकड़ने की बात को लेकर बैठ गए। पत्रकार संघ अध्यक्ष सुरेश रावल ने घटना की कड़ी निन्दा करते हुए कहा है की दोनों थाना प्रभारी अगर हमलावरों पर कार्यवाही नहीं करते तो इसकी शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री ,गृह मंत्री से की जाएगी। उन्होंने कहा की पत्रकारों के प्रति पुलिस अगर इस तरह का रवैया करेगी तो आम जनता के साथ कैसा व्यवहार किया जा रहा होगा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को उन्होंने सिटी कोतवाली का एक मामला और बोध घाट थाने के तीन मामले जो इस सप्ताह मे घटित हुए है उसके बारे मे सम्पूर्ण जानकारी दे दी है।

 

पत्रकार के ऊपर हुए हमले की कड़ी निदा करते हुए पत्रकार संघ के सचिव धर्मेंद्र महापात्र ने बताया कि लगातार देखा जाए तो पत्रकारों के ऊपर हमले हो रहे है, जिसपर आरोपियों के हौसले बुलंद हो रहे है, शहर में आरोपी आये दिन लूटपाट की घटना की अंजाम को देने के साथ ही चाकूबाजी भी कर रहे है, ऐसे आरोपियों के ऊपर कड़ी कार्यवाही होना चाहिए, वही अगर आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार नही किया जाएगा तो संघ के सदस्यों के द्वारा शुक्रवार को एसपी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया जाएगा, वही इसके अलावा आरोपियों के द्वारा पत्रकार रितेश पांडेय का 2 मोबाइल फोन के साथ ही 8 हजार रुपये नगद भी लुटा गया है, मामले पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल ने बताया कि पत्रकार पर हुए हमले को लेकर थाना बोधघाट में अपराध दर्ज कर लिया गया है, वही संदिग्धों की पहचान किया जा रहा है, साथ ही आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिए जाने की बात कही जा रही है। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा भी हॉस्पिटल घायल रितेश पांडे का बयान लेने पहुंचे हुए हैं।

 

 

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO no 13028/15
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "

MP info RSS Feed