रोजगार समाचारः दुर्ग में 1105 पद हेतु प्लेसमेंट कैंप 14 अक्टूबर को Featured

बोलता गाँव डेक्स।।

दुर्ग: जिले के रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। प्लेसमेंट कैंप में कुल 1105 पदों के लिए 2 नियोजक शामिल है।

 

कैंप में शामिल नियोजक रुद्रा इंटरप्राइजेज आनंद नगर तेलीबांधा रायपुर में सुजुकी ऑटोमेटेड टेक्नीशियन हेतु 500 पद, बजाज ऑटोमेटेड टेक्नीशियन हेतु 300 पद, अमेज़न पैकिंग और लेबलिंग हेतु 300 पद। सहगल ऑटो स्टोर्स आदर्श नगर दुर्ग हेतु स्पेयर पार्ट्स वर्कर 04 पद और कंप्यूटर ऑपरेटर हेतु 1 पद के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा।

 

 इच्छुक आवेदक अपने समस्त दस्तावेज के साथ मालवीय नगर दुर्ग स्थित जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र में 14 अक्टूबर को सुबह 10.30 बजे से उपस्थित हो सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु सोशल मीडिया facebook.com/mccdurg और जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र से संपर्क कर सकते है।

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO No 13073/15
RO No 13073/15
RO No 13073/15
RO No 13073/15

MP info RSS Feed