Tokyo Olympics 2020 में मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. वेटलिफ्टिंग में ये भारत का सबसे बड़ा पदक है. मीरबाई से पहले वेटलिफ्टिंग में कर्णम मल्लेश्वरी ने ब्रॉन्ज़ जीता था. मीराबाई चानू के मेडल से ही ओलंपिक में भारत का खाता भी खुला. मेडल जीतने के बाद उन्हें एक ऐसी प्यारी सी ट्रीट मिली, जिसके बारे में चानू ने भी नहीं सोचा होगा.
दरअसल मेडल जीतने के बाद चानू ने एक TV पत्रकार से बात करते हुए कहा कि अब सबसे पहला काम तो वो ये करेंगी कि जी भरकर पिज्जा खाएंगी. दरअसल सख़्त ट्रेनिंग और डायट प्लान फॉलो करने के लिए उन्होंने तमाम अन्य एथलीट्स की तरह लंबे समय से पिज्जा सहित सभी जंक फूड छोड़ रखे थे. अब चूंकि ओलंपिक मेडल जीत लिया है तो जाहिर सी बात है कि मीराबाई चानू एकाध चीट डे तो डिज़र्व करती ही हैं. इधर चानू ने पिज्जा प्रेम प्रकट किया, उधर डॉमिनोज़ ने ऐलान कर दिया कि देश की ओलंपिक स्टार को अब ज़िंदगी भर की पिज्जा ट्रीट.
डॉमिनोज़ ने ट्वीट किया
https://twitter.com/dominos_india/status/1418939841656414208?s=20