छत्तीसगढ़ योग आयोग के नए अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा से छत्तीसगढ़ योग शिक्षक महासंघ के प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात कर उन्हें हार्दिक बधाई-शुभकामनाएं प्रेषित किया है! ज्ञानेश शर्मा के योग आयोग के नए अध्यक्ष बनाये जाने पर महासंघ में खुशी की लहर दौड़ गई है! छत्तीसगढ़ योग शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष अनिल चन्द्राकर सहित सभी केन्द्रीय सदस्यों ने ज्ञानेश शर्मा से मुलाकात कर, उन्हें फूलों के गुलदस्ते से सम्मान प्रकट किया! साथ ही महासंघ महासचिव खोमेश साहू ने छत्तीसगढ़ योग शिक्षक महासंघ का संक्षिप्त व सारगर्भित देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ योग शिक्षक महासंघ कोरोना वायरस के संभावित तीसरी लहर से बच्चों, बुजुर्गों और युवाओं को बचाने के लिए ऑनलाइन निःशुल्क योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन सतत कर रहा है I
जिसमें महासंघ के 5 व्हाट्सएप ग्रुप में डिग्री-डिप्लोमाधारी और 4 व्हाट्सएप ग्रुप में जनसामान्य जुड़े है, जो गूगल मीट व फेसबुक के माध्यम सैकड़ों की संख्या में जुड़कर लाभान्वित हो रहे है! संजीव कश्यप, ज्योति साहू, डॉ. पुरुषोत्तम चन्द्राकर, शैलेन्द्र वासनिक, पुष्पलता साहू, हिमानी साहू, रामेश्वर डौंडे, तामेश्वर गायकवाड़, शिव कुमार साहू, विनीत शर्मा, हितेश तिवारी आदि ने बधाई शुभकामनाएं ज्ञापित कर राज्य में योग सम्बन्धी विभिन्न गतिविधियों की मौखिक जानकारी दी I
ज्ञानेश शर्मा कहा कि वो 25 साल से योगाभ्यास कर रहे हैं, जिसको उन्होंने रविशंकर महाराज से सीख कर आरम्भ किया है! राज्य में योग के कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम चलाने की बात करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि अब छत्तीसगढ़ को योग के नाम से जाना जाएगा! छत्तीसगढ़ राज्य को योगमय बनाने की दिशा में सभी का योगदान महत्त्वपूर्ण रहेगा!
छत्तीसगढ़ योग शिक्षक महासंघ द्वारा आगे मिलकर योग के व्यापक कार्यक्रम में सहयोग की अपेक्षा है, जिसमें सरकार पूर्ण प्रयास से कार्य करेगी! इसके साथ ही राज्य में प्रत्येक कार्यक्रम को विस्तृत योजना के साथ छत्तीसगढ़ राज्य को योगमय बनाने के लिए किया जाएगा! अध्यक्ष ज्ञानेश के वार्ता से महासंघ की ताकत को विस्तार मिला है और छत्तीसगढ़ योग शिक्षक महासंघ लगातार अलग-अलग जिलों में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति कर छत्तीसगढ़ राज्य को योगमय बनाने की दिशा में सतत प्रयासशील है I