पुष्पा भी मिला और माल भी, चंदन की लकड़ी के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार Featured

बोलता गांव डेस्क।।IMG 20220830 200557IMG 20220830 200557

चंदन की लकड़ी की तस्करी करने वाले 3 लोगो को रतनपुर पुलिस ने ACCU के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया है। तीन व्यक्ति पेण्ड्रा की ओर से आ रही मोटर सायकल UP 73 M 2396 में व बिना नम्बर की एक पल्सर मोटर सायकल में चंदन लकड़ी की तस्करी कर रहे थे। जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को मिली जिस पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो के दिशा निर्देश में टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही करने मुखबीर के बताये स्थान ग्राम पोंड़ी मोड़ तिराहा के पास घेराबंदी कर 1 मोटर सायकल में सवार 2 व्यक्ति 7 चंदन की लकड़ी, व एक मोटर सायकल में सवार 1 व्यक्ति के कब्जे से 3 चंदन की लकड़ी के साथ पकड़ा गया।

 

पुलिस की पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम क्रमशः राजेश पनिका, राहुल पाल व ऋषभ जोशी बता तथा चंदन लकड़ी रखने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज पुछने पर कोई दस्तावेज नहीं होना बताये। उक्त चंदन की लकड़ी चोरी का होने के संदेह पर आरोपियों द्वारा धारा 41(1-4) जा.फौ./379 भादवि का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से कुल 10 नग चंदन की लकड़ी वजनी 22 किलो 813 ग्राम कीमती करीबन 35000 रूपये को जप्त किया गया। तथा आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

 

गिरफ्तार आरोपीयों के नाम

 

1. राजेश पनिका पिता बृजलाल पनिका उम्र 27 वर्ष निवासी भालूगड़ार थाना बिजूरी जिला अनुपपुर (म.प्र.) 2. राहुल पाल पिता जगत नारायण उम्र 27 वर्ष निवासी भालूगड़ार थाना बिजूरी जिला अनुपपुर (म.प्र.) 3. ऋषभ जोशी पिजा स्व. सुनील जोशी उम्र 24 वर्ष निवासी बेल्हा पसारी थाना भालूमाड़ा जिला अनुपपुर (म.प्र.)

 

 

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO No 13073/15
RO No 13073/15
RO No 13073/15
RO No 13073/15

MP info RSS Feed