बोलता गांव डेस्क।।
शहर के युवक मोनीष वर्मा के अपहरण की खबर सामने आ रही है। दरअसल कुछ समय पहले मोनीष वर्मा की दोस्ती आरोपी गिरीश कलार से हुई। गिरीश ने मोबाइल पर कोई पैसे जीतने का खेल खेलने के लिए मोनीष को 10 हजार महीने पर रखा था।
बताया जा रहा है कि मोनीष ने इस दौरान 6 करोड़ रुपए जीते और आरोप है कि इन्ही पैसों की वसूली को लेकर गिरीश ने युवक का अपहरण कर लिया। मामले में दो और शख्स सुजीत पाठक और जुम्मन का भी नाम सामने आ रहा है।
बताया जा रहा है कि सुजीत ने मोबाइल के इस खेल में 20 लाख इन्वेस्ट किए थे। अपहरण को लेकर परिजनों ने एसपी दफ्तर में शिकायत की है और युवक को खोजने की गुहार लगाई है। परिजनों का कहना है कि फोन पर 6 करोड़ रुपए की डिमांड की जा रही है। युवक की जान को खतरा है। वहीं डोंगरगढ़ पुलिस मामले की जानकारी नहीं होने की बात कह रही है।