बोलता गांव डेस्क।।
फिल्म अभिनेता होने के साथ कोरोना काल में संकट में फंसे लोगों की सबसे बड़े मददगार बनकर उभरे सोनू सूद के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की खबरें आ रही है। सोनू सून ने भाजपा के राष्ट्रीय संगठन के महासचिव बीएल संतोष से मुलाकात की है, जिसके बाद से उनके पार्टी में शामिल होने की अटकले हैं ।
कोरोना काल में किसी अभिनेता ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी थी तो वे सोनू सूद थे । इस दौरान उनके अलग-अलग राजनीतिक दलों में शामिल होने की अटकलें लगती रही थी, लेकिन उन्होंने अब तक किसी भी राजनीतिक दल में शामिल नहीं हुए हैं ।
एक अंतराल से सुर्खियों से दूर रहे सोनू सूद अब भाजपा के राष्ट्रीय संगठन के महासचिव बीएल संतोष से मुलाकात के बाद भी चर्चा में हैं । प्रधानमंत्री अथवा गृह मंत्री से मुलाकात की बजाए पार्टी संगठन से जुड़े व्यक्ति से मुलाकात की वजह से उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही है ।