रायपुर : छत्तीसगढ़ योग शिक्षक महासंघ ने अपने कार्यक्षेत्र का विस्तार करने का फैसला लिया है. इसके मद्देनजर 11 जुलाई को छत्तीसगढ़ योग शिक्षक महासंघ 5 जिलों में अपने अध्यक्षों की नियुक्ति करने वाला है। बीते दिनों 4 जुलाई को अन्नपूर्णा टिकरिहा को बेमेतरा जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया था. यह मनोनयन छत्तीसगढ़ योग शिक्षक महासंघ की 22 केंद्रीय पदाधिकारियों की वर्चुअल मीटिंग में हुआ था। इसके अलावा कुलदीप कुरंजेकर को राजननंदगांव, रामेश्वर प्रसाद डौंडे को मुंगेली और कौशल किशोर गुप्ता को सरगुजा जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया था।
बता दें कि छत्तीसगढ़ योग शिक्षक महासंघ राज्य में योग-योग्यताधारियों का सबसे बड़ा व मजबूत संघ है, जो अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ के साथ सँयुक्त तत्वावधान में राज्यभर में योग के द्वारा सम्भावित कोरोना वायरस की तीसरी से आम जन-मानस को बचाने व उनके स्वास्थ्य सम्वर्धन में वृद्धि के लिये प्रतिदन प्रात: 7:00 से 7:45 निःशुल्क Online योगाभ्यास कार्यक्रम का संचालन कर रही है। इस निःशुल्क ऑनलाइन योगाभ्यास कार्यक्रम में अलग-अलग योग शिक्षक/प्रशिक्षक अलग-अलग बीमारियों व योगासनों के बारे में जानकारी व योगाभ्यास करा कर सभी को लाभान्वित कर रहे हैं.