ख़बर जरा हटके: लॉकडाउन में बेरोजगार हुए दो दोस्त, तो किया कुछ ऐसा कि बन गए करोड़पति Featured

बोलता गांव डेस्क।।IMG 20220725 073914

कोरोनावायरस का प्रकोप फैलने के बाद देश भर में लॉकडाउन लगने के साथ दो पुराने दोस्तों आकाश म्हास्के और आदित्य कीर्तने का करियर भी संकट में पड़ गया था. उनकी नौकरी चली गई. एक महीने तक तो उन्होंने फिल्में देखकर अपना समय बिताया. इसके बाद उन्होंने मात्र 25 हजार रुपये से मांस का एक वेंचर खोला. और उसके बाद उनकी किस्मत ऐसी पलटी कि सिर्फ दो साल के अंदर में इस कंपनी को 10 करोड़ रुपये में बेच दी.

 

कोविड महामारी के दौरान आकाश और आदित्य इंजीनियर के तौर पर इस कंपनी में की शुरुआत की लेकिन इसी कोविड ने उनके जीवन की दिशा ही बदल दी.

 

समझ नहीं पा रहा था कि क्या करें लॉकडाउन का पहला महीना तो उन्होंने फिल्में देखकर गुजार लिया था लेकिन बंदी की स्थिति जारी रहने पर उनकी नौकरी ही चली गई. औरंगाबाद के आसपास अनेक औद्योगिक इकाइयां हैं और दोनों किसी अन्य कंपनी में अपनी किस्मत आजमा सकते थे. लेकिन उन्होंने नौकरियों के लिए आवेदन करने के बजाय खुद का काम शुरू करने का फैसला किया. उन्होंने सफल कारोबारी बनने के गुर बताने वाली कुछ किताबें पढ़ने के बाद इस दिशा में अपना इरादा पक्का कर लिया. लेकिन वे यह नहीं सोच पा रहे थे कि काम क्या करें.

 

पॉल्ट्री फॉर्म से शुरुआत

 

शुरुआत एक स्थानीय विश्वविद्यालय में मांस और पॉल्ट्री प्रसंस्करण पर व्यावसायिक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम से हुई. इसके साथ उन्होंने मांस के असंगठित बाजार में घुसने का मन बनाया. दोनों को शुरू में उनके परिवारों से पूरा समर्थन भी नहीं मिला. आदित्य ने कहा, हमारे परिवारों को शुरू में लगा कि हम जिस तरह का काम कर रहे हैं उसमें कोई अपनी लड़की की शादी नहीं करना चाहेगा. लेकिन बाद में हमारे परिवार के लोग साथ में खड़े रहे. उन्होंने 100 वर्गफुट क्षेत्र में अपने दोस्तों की मदद से जमा किए गए 25,000 रुपये के फंड से एपेटाइटी नामक कंपनी शुरू की जिसका एक महीने का कारोबार अब चार लाख रुपये महीने से ज्यादा हो चुका है.

 

जब फैबी कॉर्पोरेशन की नजर उन पर पड़ी

 

दोनों का कारोबार धीरे-धीरे बढ़ने लगा था. इसी दौरान शहर की ही एक कंपनी फैबी कॉर्पोरेशन की नजर उन पर पड़ गयी. फैबी ने हाल ही में एपेटाइटी की बहुलांश हिस्सेदारी 10 करोड़ रुपये में खरीद ली है. हालांकि आदित्य और आकाश कुछ हिस्सेदारी के साथ अब भी इसके साथ जुड़े रहेंगे. फैबी के निदेशक फहाद सैयद ने कहा कि सौदे के बाद एपेटाइटी ब्रांड बरकार रहेगा और इसके बैनर तले ही नये उत्पाद पेश किए जाएंगे.

 

 

 

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO no 13028/15
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "

MP info RSS Feed