ड्रोन हेलीकॉप्टर का वीडियो वायरल, दो लोगों को एक साथ बैठाकर भरी उड़ान Featured

बोलता गांव डेस्क।।

IMG 20220723 184043

आजकल ड्रोन का चलन काफी बढ़ गया है. कभी बेहद दुर्लभ और अनोखा आविष्कार माना जाने वाला ड्रोन इन दिनों शादी समारोह से लेकर किसी स्पोर्ट्स ईवेंट तक में आसानी से दिख जाता है. कई फोटोग्राफर्स अब ड्रोन कैमरा से ही शूटिंग करते हैं. आपने अब ड्रोन से सामानों की डिलिवरी का भी कॉन्सेप्ट सुना होगा.

 

 

मगर क्या आपने कभी इतने बड़े ड्रोन (Big drone carry people video) के बारे में सुना या उसे देखा है जिसमें पूरा का पूरा इंसान ही बैठ जाए? इन दिनों एक वीडियो वायरल (drone helicopter viral video) हो रहा है जिसमें इतना ही बड़ा ड्रोन नजर आ रहा है.

 

 

 

सोशल मीडिया अकाउंट @_figensezgin पर अक्सर हैरान करने वाले वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. इन दिनों एक वीडियो काफी पॉपुलर हो रहा है जिसमें एक विशाल ड्रोन नजर आ रहा है. हैरानी की बात ये है कि इस ड्रोन (two men riding a drone video) पर दो लोग भी सवार हैं. अब ऐसे में इसे ड्रोन कहें या हेलीकॉप्टर (Helicopter looks like drone), ये सोचने का विषय है! इस ड्रोन हेलीकॉप्टर की खास बात ये है कि इसका डिजाइन पूरी तरह से ड्रोन जैसा ही है मगर इसपर एक नहीं दो लोग बैठे हुए हैं.

 

 

 

ड्रोन हेलीकॉप्टर देख हैरान हुए लोग

 

 

 

 वीडियो में दो लोग एक बड़े से ड्रोन पर सवार होते नजर आ रहे हैं. पीछे बैठा शख्स लगातार इस अनुभव की फोटो खींचता दिख रहे है जबकि आगे बैठा शख्स शायद उस ड्रोन को उड़ा रहा है. हमने 'शायद' शब्द का इस्तेमाल इसलिए किया क्योंकि आमतौर पर ड्रोन रिमोट से चलाए जाते हैं, इसलिए ये साफ तौर पर नहीं कहा जा सकता कि वीडियो में नजर आ रही मशीन को आगे बैठा शख्स चला रहा है या फिर कोई और रिमोट से ऑपरेट कर रहा है. ड्रोन के चारों पंखे चलने लगते हैं और वो हवा में उड़ जाता है. फिर एक चक्कर लगाने के बाद वो आसानी से लैंड भी कर जाता है. भविष्य में हवा में उड़ने वाली टैक्सियों को बनाने की बात भी कही जा रही तो अगर आगे चलकर इसी तरह की टैक्सियां मार्केट में आ गईं तो हैरान मत होइएगा.

 

 

यहां इस लिंक पर देखें वीडियो...

https://twitter.com/_figensezgin/status/1550498351497596929?s=20&t=pzjihLfEzuV1-IDXYsmwQA

IMG 20220723 183421

 

वीडियो पर लोगों ने दिया रिएक्शन

 

 इस वीडियो को 56 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी कमेंट में दी है. एक शख्स ने कहा कि ये आइडिया बिल्कुल भी अच्छा नहीं है क्योंकि इसमें बैठने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए कुछ नहीं लगा है. अगर ये क्रैश हुआ तो मौत पक्की है. एक शख्स ने कहा कि वो काम पर देरी से जाना पसंद करेगा मगर इसपर सवार होकर नहीं जाएगा. एक शख्स ने कहा कि ये काफी अच्छा आइडिया है.

 

 

 

 

 

 

 

 

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO no 13028/15
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "

MP info RSS Feed