BIG BREAKING : अग्निपरीक्षा' में पास हुए एकनाथ शिंदे, जानिए मिले कितने मत… Featured

बोलता गांव डेस्क।।IMG 20220704 123933

उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत कर भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाने वाले एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लिया. शिंदे सरकार को 164 मत मिले. वहीं विपक्ष में महज 99 मत मिले हैं. मतदान के दौरान कई विधायकों ने अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया.

 

महाराष्ट्र विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन आज एकनाथ शिंदे सरकार की अग्नि परीक्षा थी. लेकिन इस परीक्षा को शिंदे आसानी से पार कर गए. उनके पक्ष में 164 विधायकों ने मत दिया. वहीं समाचार लिखे जाने तक विश्वास मत के खिलाफ 99 मत पड़े थे. वोटिंग के दौरान उद्धव गुट के साथ माने जा रहे विधायक संतोष बांगर ने एकनाथ शिंदे के पक्ष में वोट किया. वहीं कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण सहित महा विकास अघाड़ी के 8 विधायकों के अलावा सपा के 2 और एआईएमआईएम के एक विधायक ने भी मतदान में हिस्सा नहीं लिया.

 

उद्धव गुट के विधायकों को मिलेगा नोटिस

 

मतदान खत्म होने के साथ ही एकनाथ शिंदे गुट के चीफ व्हीप भारत गोगावले ने विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेलर के समक्ष याचिका दायर की. चीफ व्हीप ने उद्धव गुट के 16 विधायकों के व्हीप का पालन नहीं करने पर निलंबित करने की मांग की. स्पीकर के कार्यालय की ओर से बताया गया कि इन विधायकों को नोटिस जारी किया जाएगा.

 

 

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO No 13073/15
RO No 13073/15
RO No 13073/15
RO No 13073/15

MP info RSS Feed