बोलता गांव डेस्क।।
सरकार द्वारा हाल ही में सेना में भर्ती होने के लिए अवसर प्रदान करने हेतु अग्निपथ भर्ती योजना की शुरुआत की गई है। मंत्रालय ने अग्निपथ भर्ती योजना के तहत बड़ी संख्या में देश की बेटियों को भी सैनिक बन कर देश की सेवा करने का अवसर दिया है और भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। भारतीय नौसेना की तरफ से आज कहा गया कि अग्निपथ के तहत 20 फीसदी भर्तियां महिलाओं की जाएगी। एक नौसेना अधिकारी ने बताया कि इन अग्निवीरों को समूद्री रक्षा बल की अलग-अलग ब्रांच में भेजा जाएगा।
नौसेना ने 1 जुलाई से ही भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अधिकारी ने बताया कि अब तक 10 हजार से ज्यादा महिलाओं ने आवेदन किए हैं। ने कहा नेवी में अग्निपथ योजना जेंडर न्यूट्रल है। अब भी हमारे यहां युद्धपोतों पर 30 महिला अधिकारी लीड करती हैं। जिन ब्रांचों में महिला अग्निवीरों को पोस्ट किया जाएगा उनमें ऑर्डनैंस, इलेक्ट्रिकल ऐंड नेवल एयर मकैनिक्स, कम्युनिकेशन ऐंड कम्युनिकेशन वारफेयर, गनरी वेपन्स ऐँड सेंसर्स शामिल हैं।