रायपुर: छत्तीसगढ़ पुलिस के वरिष्ठ आईपीएस और एडीजी जीपी सिंह के 15 ठिकानों पर जांच पूरी होने के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) और आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है। जीपी सिंह के सीए के पास से तीन हजार से ज्यादा फाइल जब्त की गई है। इन फाइलों की पड़ताल की जा रही है। अब तक की जांच में दस करोड़ की अघोषित आय की पुष्टि हुई है।
इस बीच आईपीएस जीपी सिंह पर एसीबी की कार्रवाई को लेकर मंत्री रविंद्र चौब ने कहा कि जीपी सिंह पर एसीबी ने बड़ी कार्रवाई की है। मेरा अभी कुछ कहना सही नहीं है। जिस तरीके से एसीबी को साक्ष्य मिल रहे हैं, यह तो तय है उनके खिलाफ जो भी आवश्यक वैधानिक कार्रवाई है, उसे सख्ती से किया जाएगा। एसीबी के द्वारा सारे बिंदुओं पर प्रेस से और भी बातें की जाएंगी। आने वाले समय में जो भी कार्रवाई होगी, आपके सामने आएगा।