बोलता गांव डेस्क।।
जिला भाजपा ने लोकतंत्र की रक्षा के लिए 25 जून को आपातकाल काला दिवस की याद दिलाने जिला एवं मंडल स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया है। भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत ने बताया कि 25 जून 1975 को प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार द्वारा आपातकाल लागू कर देश में लोकतंत्र की हत्या की गई। आपातकाल के विरोध एवं लोकतंत्र के अधिकारों की रक्षा के लिए व्यापक आंदोलन हुआ। सम्पूर्ण देश मानवाधिकारों के हनन के लिए 25 जून को काला दिवस के रूप में मनाता है।
मीसा बंदियों का सम्मान आज: उन्होंने बताया कि 25 जून से जिला एवं मंडल स्तर पर प्रमुख नागरिकों की गोष्ठियां आयोजित कर आपातकाल की परिस्थिति एवं लोकतंत्र की रक्षा के लिए किए आंदोलन की चर्चा की जाएगी।
मीसा बंदियों का सम्मान किया जाएगा। आपातकाल के दिनों के समाचार पत्रों की कटिंग, पत्र, पत्रिकाओं की फोटो प्रदर्शनी लगाई जाएगी। युवा पीढ़ी को आपातकाल की जानकारी देने वाले कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। कुमावत ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ सहित अनेक प्रदेशों में सरकार द्वारा अभी भी लोकतंत्र हनन के प्रयास हो रहे हैं।