बोलता गांव डेस्क।।
केंद्रीय कैबिनेट ने वर्ष 2022-23 के लिए खरीफ की 14 फसलों के साथ 17 फसलों के लिए एमएसपी का अनुमोदन किया है. इसके बाद सीएम भूपेश ने ट्वीट कर किसानों को खुशखबरी दी है. उन्होंने कहा कि धान के समर्थन मूल्य में 100 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है. प्रोत्साहन राशि मिलाकर इस साल छत्तीसगढ़ के किसानों को प्रति क्विंटल 2640 रुपए मिलेगा. वहीं सीएम भूपेश ने यह भी कहा कि, अगले साल तक संभावना है कि किसानों को 2800 रुपए मिलने लगे. एमएसपी पर विपक्षी नेताओं व किसान नेताओं ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी है.
बृजमोहन ने राज्य सरकार को घेरा
पूर्व कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने मोटा एवं पतला धान पर सौ 100 रुपए और गेहूं में भी 95 रुपए एमएसपी बढ़ाने पर केंद्र सरकार का आभार जताया. उन्होंने सीएम के बयान पर राज्य सरकार को घेरते हुए कहा कि जब प्रदेश में कांग्रेस ने 25 सौ रुपए में धान खरीदी की बात कही थी तो एमएसपी 16 सौ रुपए था. अब लगभग 500 रुपए की बढ़ोतरी हो चुकी है. तो क्या राज्य सरकार भी राजीव गांधी अन्याय योजना के तहत 500 रुपए की वृद्धि कर किसानों के साथ न्याय करेगी?
यहां इस लिंक पर देखें वीडियो...
https://twitter.com/brijmohan_ag/status/1534526387478200321?s=20&t=PRONDdXzaKWhKeimPIHFsA