बोलता गांव डेस्क।।
देश में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक (Corona lockdown will be imposed again in India) प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi will hold meeting with Chief Ministers) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सोमवार को स्थिति की समीक्षा करेंगे।
बैठक के दौरान सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी मौजूद रहेंगे। न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, गृह मंत्री अमित शाह और अन्य मंत्रालयों से अधिकारी बैठक में हिस्सा लेंगे।
सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण महामारी की स्थिति को लेकर प्रजेंटेशन देंगे। वह वैक्सिनेशन की स्थिति और बूस्टर डोज की भी जानकारी देंगे। बता दें कि पिछले दो सप्ताह से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं औऱ इसलिए चौथी लहर का डर सताने लगा है।