IAS Tina Dabi के हमसफर बनने जा रहे हैं आईएएस प्रदीप गवांडे, रिश्वत केस में रह चुके हैं काफ़ी फेमस Featured

बोलता गांव डेस्क।।tina sixteen nine

यूपीएससी (UPSC) बैच 2016 की टॉपर रही आईएएस टीना डाबी (IAS Tina Dabi) ने अपना नया हमसफर चुन लिया है. भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Administrative Service) की अधिकारी 29 साल की टीना डाबी के जीवन के नये हमसफर होंगे आईएएस प्रदीप गवांडे (IAS Pradeep Gawande). 42 साल के आईएएस ऑफिसर प्रदीप गवांडे इससे पहले गत वर्ष चर्चा में आये थे. उस समय उनका नाम भ्रष्टाचार के एक मामले (Corruption Case) में सामने आया था. राजस्थान एसीबी ने प्रदीप गवांडे के खिलाफ मामला भी दर्ज करवाया था. अब राजस्थान की चर्चित आईएएस ऑफिसर टीना डाबी से नाम जुड़ने के बाद वे एक फिर से चर्चा में हैं. गवांडे वर्तमान में डायरेक्टर ऑर्कोलॉजी और म्यूजियम डिपार्मटमेंट के पद पर तैनात हैं.

 

दरअसल भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की तीन टीमों ने गत वर्ष एक साथ जयपुर और जोधपुर में कार्रवाई की. जयपुर में राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम (RSLDC) के मैनेजर राहुल कुमार गर्ग और कोर्डिनेटर अशेाक सांगवान को 5 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया था. उस समय प्रदीप गवांडे आरएसएलडीसी के मुख्य प्रबंधक थे. तब मामले में प्रदीप गवांडे का नाम भी इस केस में सामने आया था.

 

डॉक्टरी की पढ़ाई करने के बाद आईएएस बने हैं गवांडे

भ्रष्टाचार के इस मामले में एसीबी ने आरएसएलडीसी के चेयरमैन आईएएस नीरज के पवन और मुख्य प्रबंधक प्रदीप गवांडे के मोबाइल फोन जब्त कर उनसे पूछताछ भी की थी. 9 दिसंबर 1980 को जन्मे प्रदीप गवांडे महाराष्ट्र के रहने वाले हैं. वे एमबीबीएस करने के बाद सिविल सेवा में आए हैं.​

 

रिसेप्शन का कार्ड सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

अब टीना डाबी और प्रदीप गवांडे की शादी के रिसेप्शन का कार्ड सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इतना ही नहीं लोग टीना डाबी की शादी के कार्ड पर तरह तरह के कमेंट भी कर रहे हैं. 29 साल की युवा आईएएस टीना डाबी दूसरी बार शादी करने जा रही हैं. इससे पहले उन्होंने जम्मू कशमीर के युवा आईएएस अधिकारी अतहर आमिर खान से शादी रचाई थी. बाद में 2020 में जयपुर के फैमिली कोर्ट में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया था.

 

22 अप्रेल को जयपुर में होगा रिसेप्शन

बताया जा रहा है कि प्रदीप गवांडे की भी यह दूसरी शादी है. सूत्रों की मानें तो अतहर आमिर खान से तलाक के बाद टीना डाबी आईएएस प्रदीप गवांडे के संपर्क आईं थी. बाद में दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया. दोनों की शादी का रिसेप्शन जयपुर के एक फाइव स्टार होटल में 22 अप्रेल को होने जा रहा है.

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO No 13073/15
RO No 13073/15
RO No 13073/15
RO No 13073/15

MP info RSS Feed