बोलता गांव डेस्क।।
जेवर कस्बे में रविवार को रुपयों के लेन-देन को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई इसको लेकर दंपति में विकलांग टीचर की गाली गलौज कर डंडों से जमकर पिटाई की वह सब पूर्वी को क्षतिग्रस्त कर दिया पीड़ित में जेवर कोतवाली पुलिस को दंपत्ति के खिलाफ नामजद तहरीर दी है।
खुर्जा रोड स्थित मंगरोली रोड जेवर गजेंद्र सिंह जो सम्राट पब्लिक स्कूल जेवर के संस्थापक व प्रधानाचार्य हैं उनका अपने साढू पूर्व नगर पंचायत सभासद जेवर जुगेंद्र सिंह से पैसे बुलंद लेनदेन को लेकर आपसी कहासुनी हो गई थी जिसको लेकर पूर्व सभासद जुगेंद्र सिंह अपने विकलांग साढ़़ू व सम्राट पब्लिक स्कूल के संस्थापक गजेंद्र सिंह के साथ लाठी-डंडों से जमकर मारपीट की और दंपत्ति ने उनकी स्कूटी को क्षतिग्रस्त कर दिया जिसका पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
विकलांग गजेंद्र सिंह का कहना है की मुझसे जुगेंद्र सिंह ने ढाई लाख रुपए बतौर उधार के रूप में लिए थे रुपए मांगने पर जुगेंद्र सिंह और उनकी पत्नी ने गाली गलौज कर मेरे साथ लाठी-डंडों से मारपीट कर स्कूटी को क्षतिग्रस्त कर दिया।
पूर्व सभासद जुगेंद्र सिंह का कहना है की गजेंद्र सिंह मेरे मकान में बतौर किराए पर रहता था जिसका बिजली का बिल के अलावा मेरे उधार के रुपए बकाया है मांगने पर गाली गलौज की थी जिसको लेकर मारपीट हुई। इस मामले में कोतवाली प्रभारी अंजनी कुमार सिंह का कहना है की शांति भंग करने के आरोप में पूर्व सभासद जुगेंद्र सिंह व विकलांग गजेंद्र सिंह के पुत्र शिवा तालान को शांति भंग करने के आरोप में जेल भेजा है।