वीडियो वायरल: संसद में रोते हुए रूपा गांगुली बोलीं- बंगाल रहने लायक नहीं रहा, लागू हो राष्ट्रपति शासन Featured

बोलता गांव डेस्क।।

बीरभूम हिंसा का मामला आज राज्यसभा में उठाया गया. बीजेपी सांसद रूपा गांगुली (BJP MP Roopa Ganguly) ने बीरभूम की घटना पर बोलते हुए भावुक हो गई. उन्होंने रोते हुए राज्यसभा में कहा, "हम पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग करते हैं. वहां सामूहिक हत्याएं हो रही हैं, लोग वहां से भाग रहे हैं ... राज्य अब रहने योग्य नहीं है."

 

आगे उन्होंने कहा "पश्चिम बंगाल में लोग बोल नहीं सकते. सरकार हत्यारों को बचा रही है. कोई दूसरा राज्य नहीं है जहां सरकार चुनाव जीतने के बाद लोगों को मारती है. हम मनुष्य हैं. हम पत्थर दिल की राजनीति नहीं करते."

https://twitter.com/shubhamrai80/status/1507253866739380225?s=20&t=QTSJchFMVlz8Mz8CREQbgg

IMG 20220325 160914

 

बीरभूम जिले के रामपुरहाट में 21 मार्च को हिंसा (Birbhum violence) भड़क गई थी. कुछ लोगों की भीड़ ने आम लोगों के घरों में आग लगा दी, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 3 महिलाएं और 2 बच्चे भी शामिल हैं.

 

 

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO No 13073/15
RO No 13073/15
RO No 13073/15
RO No 13073/15

MP info RSS Feed