बोलता गांव डेस्क।।
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव में जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और चार राज्यों में पूर्ण बहुमत हासिल किया उसके बाद आज बजट सत्र के दूसरे चरण में पीएम मोदी का जबरदस्त स्वागत हुआ। भारतीय जनता पार्टी के सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोकसभा में खड़े होकर ताली बजाकर स्वागत किया। पीएम मोदी जब सदन में बैठ गए तो उसके बाद भी सांसद अपनी टेबल बजाकर काफी देर तक मोदी-मोदी का नारा लगाते रहे।
दिलचस्प बात यह है कि जब पीएम मोदी सदन में आए और लोकसभा सांसद मोदी-मोदी के नारे लगा रहे थे और अपनी मेज थपथपा कर नारे लगा रहे थे तो सदन में बैठे विदेशी प्रतिनिधि इसे कौतूहल से देख रहे थे। मोदी-मोदी के नारों के नारों के बीच प्रधानमंत्री ने लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया। पीएम के बैठने के बाद काफी देर तक सांसद मेज थपथाते रहे। वहीं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला इसे देखकर मुस्कुरा रहे थे। बता दें कि भाजपा ने यूपी, गोवा, उत्तराखंड,मणिपुर में फिर से सत्ता में वापसी की है। वहीं पंजाब में कांग्रेस को सत्ता से बाहर होना पड़ा है और आम आदमी पार्टी ने यहां प्रचंड जीत हासिल की है।
गौर करने वाली बात है कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों में से भाजपा ने 255 सीटों पर जीत दर्ज की है जबकि उत्तराखंड में 70 में से 47 सीटों पर जीत दर्ज की है। गोवा की बात करें तो पार्टी ने 40 में से 20 सीटें जीती हैं जबकि 2 निर्दलीय विधायकों ने पहले ही भाजपा को समर्थन देने का ऐलान कर दिया था। मणिपुर में पार्टी को 60 में से 32 सीटों पर जीत मिली है, हालांकि पंजाब में पार्टी सिर्फ 2 ही विधायकों को जिता सकी।
https://twitter.com/ANI/status/1503253607407558659?s=20&t=NMY-3xJvSpQH29BbDWoFdA