बोलता गांव डेस्क।।
रायपुर के कलेक्टर सौरभ कुमार ने नवा रायपुर में धारा 144 लागू कर दी है। इस संबंध में निर्देश जारी करते हुए जिला प्रशासन के आदेश में कहा गया है कि नवा रायपुर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिहाज से ऐसा किया जाना बेहद जरूरी है। अफसरों ने एक रिपोर्ट भी कलेक्टर को सौंपी थी, जिस पर फैसला करते हुए अब 10 मार्च से मंत्रालय के चारों तरफ 100 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू कर दी गई है।
रायपुर कलेक्टर सौरव कुमार ने बताया कि यह आदेश आज से ही अमल में लाया जाएगा और अगले आदेश तक नवा रायपुर के मंत्रालय कैंपस के चारों तरफ धारा 144 लागू रहेगी। जिस इलाके में धारा 144 लागू की गई है उसके पास NRDA बिल्डिंग के पास नवा रायपुर के प्रभावित किसान धरना दे रहे हैं। पिछले 60 दिनों से भी ज्यादा वक्त इस धरने को बीत चुका है।
अब गुरुवार से किसान आमरण अनशन कर रहे हैं। चर्चा है कि धारा 144 लगाकर प्रशासन किसानों पर सख्ती भी कर सकता है। दरअसल यह सभी वह किसान हैं जिनकी जमीन नवा रायपुर डेवलप करने में ली गई यह सभी किसान अपने मुआवजे और रोजगार की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं। सरकार ने इन्हें रोजगार और दुकाने, जमीन देने जैसे ऐलान भी किए हैं मगर किसान फिलहाल सरकार की बात को मानने राजी नहीं है। शुक्रवार को किसान रैली लेकर मंत्रालय का घेराव करने की तैयारी में थी इससे पहले ही अब वहां धारा 144 लागू कर दी गई है।
इन सड़कों पर लगाई गई धारा 144
•राखी थाना चौक से मंत्रालय महानदी भवन सचिवालय इंद्रावती भवन परिसर तक
•पीएचक्यू चौक से मंत्रालय महानदी भवन सचिवालय इंद्रावती भवन परिसर तक शीतला मंदिर चौक से मंत्रालय महानदी भवन सचिवालय
•इंद्रावती भवन तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक से मंत्रालय महानदी भवन सचिवालय इंद्रावती भवन परिसर तक
•कुहेरा चौक से मंत्रालय महानदी एवं सचिवालय इंद्रावती भवन तक