नई दिल्ली। भारत की खुफिया एजेंसियों ने चेतावनी दी है कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ एक बड़े साइबर हमले (Cyber Attack) की योजना बना रहा है। सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान अब सीधे हमलों के बजाय डिजिटल माध्यमों से भारत की संप्रभुता को चुनौती देने की कोशिश कर रहा है। इस आशंका के चलते देशभर की साइबर सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। विशेषज्ञों ने आशंका जताई है कि पाकिस्तान की ओर से फिशिंग ईमेल, फर्जी लिंक और मालवेयर के जरिए आम नागरिकों और सरकारी संस्थाओं को निशाना बनाया जा सकता है। इसके तहत अज्ञात नंबरों से संदेश या कॉल कर लोगों को जाल में फंसाने की कोशिश हो सकती है।