बोलता गांव डेस्क।। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के नए कुलपति विवि के ही डिपार्टमेंट आफ प्लांट मालिक्यूलर बायोलाजी एंड बायोटेक्नोलाजी के प्रोफेसर (डा.) गिरीश चंदेल होंगे। राज्यपाल और कुलाधिपति अनुसईया उइके ने उन्हें विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया है।
यह नियुक्ति इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय अधिनियम, 1987 (क्रमांक 20 सन् 1987) की धारा 14 की उपधारा (1) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए की गई है। इस संबंध में गुरुवार को आदेश जारी किया गया।
बता दें कि कृषि विवि में पूर्व कुलपति डा. एसके पाटिल का कार्यकाल एक नंवबर 2021 को खत्म हो गया था। इसके बाद राज्यपाल ने यहां के वरिष्ठ प्राेफेसर एसएस सेंगर को छह महीने के लिए कार्यवाहक कुलपति नियुक्त किया था।
इस बीच प्रदेश में स्थानीय और बाहरी कुलपति के विवाद के बीच राज्यपाल ने आखिरकार डा. चंदेल को पूर्णकालिक कुलपति बना दिया है। डा. चंदेल छत्तीसगढ़ के ही सिमगा, हथबंद के ग्राम-कुकरा चुन्दा के मूल निवासी हैं और उनका अनुसंधान के क्षेत्र में 30 वर्षों का अनुभव है।