14 की उम्र में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस, पूर्व PM के बेटे से रचाई शादी, एक्टिंग छोड़ अब कर रही हैं ये काम

नमृता शिरोडकर से लेकर गायत्री जोशी तक, फिल्मी दुनिया में ऐसी कई अभिनेत्रियां आईं जिन्होंने प्यार और परिवार की खातिर अपने अच्छे-खासे फिल्मी करियर को छोड़ दिया। फिल्में छोड़ने के अपने फैसले से इन अभिनेत्रियों ने अपने फैंस को चौंकाया भी और निराश भी कर दिया। आज ये अभिनेत्रियां अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही हैं। कन्नड़ फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री रहीं राधिका कुमारस्वामी भी ऐसा ही नाम हैं, जिन्होंने प्यार और परिवार की खातिर एक्टिंग से दूरी बना ली। राधिका कुमारस्वामी ने कन्नड़ फिल्मों से अपने अभिनय की शुरुआत की थी और जब 14 साल की थीं, तभी उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया था, लेकिन फिर उन्होंने अपने एक फैसले से सबको हैरान कर दिया था।

 

राधिका कुमारस्वामी की डेब्यू फिल्म

राधिका कुमारस्वामी ने 2002 में कन्नड़ फिल्म ‘नीला मेघा शमा’ से फिल्मों में डेब्यू किया था। जब उन्होंने एक्टिंग जगत में कदम रखा, उन्होंने 9वीं क्लास पूरी की थी। उन्होंने विजय राघवेंद्र के साथ ‘निनगागी’, शिवकुमार स्टारर ‘तवरिगे बा तांगी’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया, दोनों फिल्में सुपरहिट साबित हुईं, लेकिन राधिका ने अपने सुपरहिट करियर की जगह अपने प्यार को चुना और अपनी प्रेम कहानी से पूरे कर्नाटक में भूचाल मचा दिया था।

राधिका कुमारस्वामी के पहले पति

राधिका कुमारस्वामी ने साल 2006 में एच डी कुमारस्वामी से शादी की, जिसने सियासी जगत में हलचल मचा दी। एक्ट्रेस ने इससे पहले एक बड़े बिजनेसमैन रतन कुमार से शादी की थी। लेकिन, 2002 में रतन कुमार का हार्ट अटैक से निधन हो गया। फिर उन्होंने अपने से 27 साल बड़े शख्स को अपना जीवनसाथी बनाया। फिर 2010 में खबर आई कि राधिका ने प्रसिद्ध राजनीतिक हस्ती और पूर्व भारतीय प्रधान मंत्री एचडी देवेगौड़ा के बेटे एचडी कुमारस्वामी के साथ शादी कर ली है। इस खबर ने हर तरफ हलचल पैदा कर दी थी।

27 साल बड़े एचडी कुमारस्वामी से की शादी

इसके बाद राधिका ने खुद इस खबर की पुष्टी की कि उन्होंने 2006 में जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी से शादी की थी और दोनों की एक बेटी भी है, जिसका नाम शमिका है। शादी के समय एचडी कुमारस्वामी 47 साल के थे और राधिका मात्र 20 साल की। लेकिन, इस मामले को लेकर तब विवाद शुरू हो गया जब राधिका के पिता ने इस शादी को लेकर नाराजगी जाहिर की। एचडी कुमारस्वामी से शादी करके राधिका उनकी दूसरी पत्नी बनीं। कुमारस्वामी की पहली शादी 1986 में हुई थी।

प्रोड्यूसर बनीं राधिका कुमारस्वामी

राधिका कुमारस्वामी ने अपने फिल्मी करियर में 30 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और फिर प्रोड्यूसर बन गईं। राधिका अब बिजनेस की दुनिया का एक सफल नाम हैं। बतौर प्रोड्यूसर उन्होंने 2012 में पहली फिल्म बनाई, जिसका नाम ‘लकी’ है। अब राधिका एक्टिंग से दूर हैं, लेकिन अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहती हैं। कर्नाटक के पूर्व सीएम से शादी के बाद राधिका करोड़ों मालकिन बन चुकी हैं उनकी अनुमानित कुल संपत्ति 124 करोड़ रुपये है जबकि एचडी कुमारस्वामी के पास 181 करोड़ रुपये की संपत्ति है।

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Wednesday, 05 February 2025 16:24

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO No 13073/15
RO No 13073/15
RO No 13073/15
RO No 13073/15

MP info RSS Feed